(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गर्मियों में अपने घर को दें एक कूल और यूनिक लुक, इन स्मार्ट आइडियाज से
गर्मियों में अपने घर को ताजगी और स्टाइल से भरें. हमारे आसान और स्मार्ट आइडियाज से घर को कूल और यूनिक लुक दें. आइए जानते हैं कैसे?
जैसे ही गर्मी का मौसम आता है, हम सभी अपने घरों को ठंडा और सुकून भरा बनाने की सोचते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना ज्यादा पैसे खर्च किए और समय लगाए भी आप अपने घर को एक कूल और यूनिक लुक दे सकते हैं? आज हम आपको कुछ आसान और स्मार्ट आइडियाज बताएंगे जो आपके घर को गर्मियों में भी ताजगी से भर देंगे और आपके घर को और भी खास बना. आइए जानते हैं यहां आसान तरीके..
हल्के रंगों का इस्तेमाल करें
गर्मी में अपने घर को ठंडा और सुंदर बनाने के लिए हल्के रंग बहुत मदद करते हैं. सफेद, हल्का नीला, हल्का हरा, या पीला रंग लगाएं. ये रंग न सिर्फ घर को गर्मी से बचाएंगे, बल्कि देखने में भी बहुत अच्छे लगेंगे. इन रंगों का इस्तेमाल करके आप अपने घर को एक ताजा और आकर्षक लुक दे सकते हैं.
इंडोर पौधे लगाएं
इंडोर पौधे लगाने से आपके घर की हवा साफ होती है और घर भी खूबसूरत दिखता है. आलोवेरा, स्नेक प्लांट, और पीस लिली जैसे पौधे अच्छे होते हैं क्योंकि ये हवा को ताजा करते हैं और देखने में भी सुंदर लगते हैं. ये पौधे न सिर्फ आपके घर को ताजगी से भर देते हैं बल्कि आपको शांति और सुकून भी देते हैं.
लाइट फैब्रिक का इस्तेमाल करें
गर्मी के दिनों में, अपने घर के मोटे और डार्क कलर के पर्दे और बेडशीट्स को बदल दीजिए. इनकी जगह हल्के फैब्रिक और लाइट कलर के पर्दे और चादरें लगाएं. इससे आपके घर में हवा बेहतर चलेगी और घर भी अधिक ठंडा रहेगा. ये छोटा सा बदलाव गर्मी में आपके घर को सुकून भरा बना देगा.
डेकोरेटिव लाइट्स
अपने लिविंग रूम या बेडरूम में कुछ डेकोरेटिव लाइट्स लगाएं. ये न सिर्फ रात में आपके घर को खूबसूरती से रोशन करेंगे, बल्कि एक कूल और यूनिक अहसास भी दें.
ये भी पढ़ें:
Cancer Risk: युवाओं में तेजी से बढ़ रहा कैंसर, हर साल 15 लाख से भी ज्यादा केस! तुरंत हो जाएं सावधान