घर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग हर कमरे की दीवार पर बड़े-बड़े शीशे लगवा देते हैं. यही नहीं बाथरुम में भी लोग शीशे लगाते हैं. शीशे हमारे घर की सुंदरता को बरकरार रखते हैं लेकिन शीशे पर लगे दाग धब्बे घर की सुंदरता को कम कर सकते हैं. ऐसे में शीशे से दाग धब्बे हटाने के लिए अक्सर परेशान रहते हैं, क्योंकि इन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है.
लाख कोशिश करने के बाद भी अगर आप शीशे से दाग धब्बे नहीं हटा पा रहे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से इन दाग धब्बों को साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
दाग धब्बों को करें साफ
शीशे को बार-बार साफ करने के बाद भी अगर दाग-धब्बे बने रहते हैं, तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं. अगर आप शीशे को सही ढंग से साफ नहीं करते हैं, गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं या फिर जरूरत से ज्यादा धूल लगे शीशे पर पानी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका शीशा गंदा दिख सकता है.
सिरके का इस्तेमाल
घर में लगे शीशे को आप कई तरह से साफ कर सकते हैं. सबसे पहले आप सिरके का इस्तेमाल करें. सिरका एक नेचुरल सफाई एजेंट माना जाता है. आप एक स्प्रे बोतल में पानी सिरका और पानी मिलाकर शीशे को साफ कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
इसके अलावा आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेकिंग सोडा एक हल्का स्क्रबिंग एजेंट है, जो शीशे को साफ करने में काफी मददगार माना गया है. आप थोड़े से बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इसे शीशे पर लगाकर साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं सफाई करने का सही तरीका क्या है.
शीशे को साफ करने का तरीका
शीशे को साफ करने के लिए सबसे पहले आप शीशे को गिला करें फिर शीशे पर बेकिंग सोडा वाला घोल लगाएं और मुलायम कपड़े या फिर स्पंज से हल्के हाथ से साफ करें ध्यान रहे कपड़ा और स्पंज साफ सुथरा होना चाहिए. अच्छे से साफ करने के बाद आप एक सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ दें. अगर शीशे पर कुछ ऐसे दाग लगे हैं उन्हें साफ करना मुश्किल हो रहा है, तो बेकिंग सोडा और नींबू के रस का पेस्ट बनाकर लगाएं.
इन बातों का रखें ध्यान
इसके अलावा विनेगर और बेकिंग सोडा दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाकर कठिन दागों को हटाया जा सकता है. शीशे को साफ करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे अखबारों से शीशे को पॉलिश कर सकते हैं. नियमित रूप से शीशे को साफ करते रहें. स्प्रे बोतल से सफाई का घोल लगाने से शीशा समान रूप से गीला हो जाता है. इन सभी टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से शीशों को साफ कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Home Tips: दरवाजे से आने वाली आवाज से आप भी हैं परेशान, तो इन चीजों का इस्तेमाल कर पाएं छुटकारा