हर घर में एक कमरा पूजा पाठ के लिए बना होता है. यह बहुत पवित्र स्थान माना जाता है. ऐसे में पूजा घर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग काफी कोशिश करते हैं. अगर आप भी अपने घर के पूजा कक्ष को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप अपने पूजा घर की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं. 


फूलों के पैटर्न वाले वॉलपेपर


पूजा घर को सजाने के लिए आप एंट्री गेट पर सुंदर पैरदान रख दें. इसके अलावा आप गेट पर झालर भी लटका सकते हैं. अंदर एंट्री करते ही आप दीवारों पर कुछ भगवान से जुड़ी तस्वीर लगा सकते हैं. यही नहीं पूजा कक्ष की मेन दीवार पर आप बहुत बड़ा चित्र भगवान का लगा सकते हैं. आप चाहे तो फूलों के पैटर्न वाले वॉलपेपर भी दीवार पर सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.


पूजा की चौकी बनवाएं


पूजा कक्ष में आप रंगीन बल्ब लगा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर चाहे, तो मंदिर के आसपास लाइटिंग कर सकते हैं. आप एक सुंदर झूमर भी पूजा कक्ष में लगा सकते हैं. यह एक आकर्षण का केंद्र बन जाएगा. इसके अलावा रोजाना पूजा के समय सुबह शाम आप दिया लगा सकते हैं. आप पूजा कक्ष के लिए एक खूबसूरत पूजा की चौकी जरूर बनवाए. ताजे फूलों से कमरे को अच्छे तरीके से सजा आप एक बड़ी सुंदर सी घंटी ला सकते हैं और इसे दरवाजे के में गेट पर लगा सकते हैं. 


पूजा कक्ष में खूबसूरत कारपेट


इसके अलावा कुछ प्राकृतिक वस्तुओं का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे पत्थर, शंकर, लड़कियां आदि आप पूजा कक्ष में एक खूबसूरत कारपेट भी बिछा सकते हैं. यह कारपेट पूजा कमरे की खूबसूरती को अधिक बढ़ा देगा. आप पूजा कक्ष की खिड़कियों पर लगे पर्दे को रंग-बिरंगे तरीके से सजा सकते हैं. आप पूजा कक्ष में बैठने के लिए सुंदर कुशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 


इंटीरियर डिजाइनर की मदद लें


इन सब टिप्स के अलावा अगर आप पूजा कक्ष को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो रोजाना पूजा रूम की सफाई जरूर करें. गंदे पर्दों को निकालकर हर एक हफ्ते में धो कर चेंज करें. इसके अलावा झूमर और मंदिर के आसपास जमी धूल, मिट्टी को साफ कपड़े से हर हफ्ते पोछें.


आप रोजाना नियमित रूप से धूप बत्ती भी जला सकते हैं. अगर आप ताजे फूल चढ़ा रहे हैं, तो दूसरे दिन इन फूलों को तुरंत उठा लें. नहीं तो इससे पूजा कक्ष खराब दिखने लगेगा.  इन सभी चीजों के अलावा आप किसी इंटीरियर डिजाइनर की मदद भी ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें:  Floor Cleaning Tips: कई बार पोछा लगाने पर भी नहीं साफ हो रहे दाग, तो अपनाएं ये टिप्स- हीरे जैसी चमकेगी टाइल्स