How to clean sofa stain: सोफे का इस्तेमाल करते वक्त कई बार सोफे पर दाग लग जाते हैं. सोफे पर चाय या कॉफी गिर जाती है, जिसका स्टेन बहुत बुरा लगता है. ऐसे में अगर आपके सोफे पर भी चाय या कॉफी का दाग लग गया है तो कुछ ट्रिक्स से इन दागों को साफ किया जा सकता है. 


सोफे पर चाय या कॉफी गिरने पर आपको सोफे को तुरंत साफ करना चाहिए. अगर आप सोफे के दाग को बाद में साफ करेंगे तो दाग को हटाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आइए जानते हैं सोफे पर चाय या कॉफी गिरने पर दाग को तुरंत साफ कैसे करते हैं, क्या है साफ करने का सही तरीका?


बेकिंग सोडा से करें सोफे का दाग साफ


सोफे पर चाय या कॉफी का दाग लगने पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप एक बॉउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा ले लें. अब इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और एक पेस्ट बना लें. इस पोस्ट को टॉवल की मदद से दाग वाली जगह पर लगाएं और 10 मिनट बाद साफ टॉवल से सोफे को साफ कर लें.


लिक्विड सोप से करें सोफे को साफ


सोफे पर चाय या कॉफी गिरने पर सबसे पहले एक टॉवल या टिशू पेपर को दाग के ऊपर रख दें ताकि चाय या कॉफी सोफे के ज्यादा अंदर तक न जाएं. एक मग में गुनगुना पानी लेकर उसमें लिक्विड सोप मिलाएं. अब एक साफ कपड़े को इस पानी में भिगोकर सोफे को हल्के हाथ से साफ करें. ध्यान रहें कि दाग को हल्के हाथ से ही साफ करें. दूसरे मग में साफ पानी लेकर उसमें भी अलग कपड़े को भिगोकर सोफे पर से साबुन को हटाएं. इस तरह से सोफा साफ करने पर दाग हट जाएगा.


ये भी पढ़ें : शिवरात्रि पर महादेव के दर्शन का बना रहे हैं मन, तो इन शिव मंदिरों में जरूर जाएं