अधिकतर लड़कियां आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करती है, लेकिन लंबे समय तक आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने से उसका रंग काला पड़ जाता है, जो शर्मिंदगी का कारण बन जाता है. अगर आपकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी काली पड़ चुकी है और आप उसे नया बनाना चाहते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी को नया जैसा बना सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.


काली आर्टिफिशियल ज्वेलरी को बनाएं नया


आर्टिफिशियल ज्वेलरी को नया जैसा बनने के लिए आप बेकिंग सोडा और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक छोटे कटोरे में बेकिंग सोडा लेना है, उसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब एक पुराने टूथब्रश या मुलायम कपड़े की मदद से इस पेस्ट को लगाकर ज्वेलरी के ऊपर धीरे से रगड़े थोड़ी देर बाद साफ पानी से ज्वेलरी को धो ले. इससे आप खुद फर्क देख पाएंगे.


सिरके का करें इस्तेमाल 


इसके अलावा आप सिरके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपको सिरका और पानी बराबर मात्रा में लेना है और पेस्ट तैयार करना है. इस पेस्ट को पुराने टूथब्रश पर लगाकर 5 से 10 मिनट के लिए रगड़ना होगा. इसके बाद आप इसे साफ पानी से धो लें. पानी से धोने के बाद आप साफ कपड़े की मदद से ज्वेलरी को पोंछ दें. जब यह अच्छी तरीके से साफ हो जाए, तो आप खुद इसमें फर्क देख सकते हैं. 


टूथपेस्ट की लें मदद


यही नहीं आप एक पुराने टूथब्रश पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर ज्वेलरी पर धीरे-धीरे रगड़े और फिर कुछ देर के बाद साफ पानी से ज्वेलरी को धो लें. आप साफ सुथरा कपड़ा लेकर ज्वेलरी को पोंछ दें. 


बर्तन धोने का लिक्विड


आप बर्तन धोने के लिक्विड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक मुलायम कपड़े को बर्तन धोने वाले लिक्विड में डुबोने है और फिर ज्वेलरी पर हल्के हाथ से रगड़ना है. ऐसा करने से ज्वेलरी का कालापन दूर होगा और यह नई जैसी बनेगी. 


इन बातों का रखें ध्यान


आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे हमेशा नम ब्रश का इस्तेमाल करें, कठोर रसायन से बचे, सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें और जरूरत से ज्यादा ज्वेलरी को ना रगड़े. इन सभी टिप्स की मदद से आप आसानी से आर्टिफिशियल ज्वेलरी के कालेपन को दूर कर उसे नया बना सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Rangoli Design: गणेश जी को घर लाने से पहले बनाएं ये डिजाइनर रंगोली, हर कोई देखते ही करने लगेगा तारीफ