Home Tips: बच्चे रोजाना कर देते हैं कमरे को गंदा, तो इन टिप्स को अपनाकर 5 मिनट में करें रूम साफ
Home Tips: अगर आप भी रोजाना अपने बच्चों का कमरा साफ कर परेशान हो गए हैं, तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आपको डेली घर साफ करने में अपना समय खराब नहीं करना पड़ेगा.
अधिकतर बच्चा अपने कमरे को अस्त - व्यस्त कर देते हैं, जिससे कमरे का लुक खराब दिखने लगता है. यही नहीं उनकी शरारत की वजह से अधिकतर माता-पिता काफी परेशान रहते हैं. अगर आप भी रोजाना अपने बच्चों का कमरा साफ कर परेशान हो गए हैं, तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आपको डेली घर साफ करने में अपना समय खराब नहीं करना पड़ेगा.
इन टिप्स को करें फॉलो
कमरे को साफ करने से पहले आपको ऐसी चीजों को कमरे में नहीं रखता है, जिससे कमरे की गंदगी और अधिक बढ़ जाए. यानी जो चीज काम की नहीं हो, उसे आप ऊपर रेग पर या फिर बेड बॉक्स में रख सकते हैं. इससे कमरा कम गंदा होगा. आप कोशिश करें कि अपने बच्चों के टॉयज को आधा-आधा कर कमरे में रखें. यानी अगर आप बच्चों के आधे टॉयज को कही रख देते हैं, तो भी इससे कमरा कम गंदा दिखेगा.
बच्चों को किचन में ही खाना खिलाएं
इसके अलावा अगर आप अपने बच्चों को कुछ चीज खिला रही है या फिर खाने के लिए दे रही है, तो आप अपने बच्चों को सिर्फ किचन में ही खाना खाने की अनुमति दें. अगर आपका बच्चा उसके रूम में खाना खाता है, तो इससे रूम गंदा हो सकता है.
बच्चों की मदद से करें रूम साफ
रूम साफ करने के दौरान आप अपने बच्चों की मदद ले सकते हैं. अगर आपकी फैमिली और आपके बच्चे मिलकर कमरा साफ करेंगे, तो कम समय में आपका कमरा आसानी से साफ हो जाएगा और आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. ह भी टॉय बास्केट का इस्तेमाल
इसके अलावा आप मार्केट से टॉय बास्केट या फिर छोटी अलमारी कैरी कर सकते हैं. ताकि आप तुरंत बिखरा हुआ सामान टॉय बास्केट या फिर अलमारी में रख दें. इससे आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.
कांच के सामान को रखें दूर
इसके अलावा ध्यान रहे बच्चों के कमरे में आप कांच के सामान रखने से बचें और ऐसे सामान ज्यादा रखें, जिससे उन्हें कुछ न कुछ सीखने को मिले. जब भी आप बच्चों के कमरे में सामान रखें, तो लिमिटेड सामान का चयन करें, ज्यादा सामान होने की वजह से ज्यादा गंदगी फैलती है.
इन सभी टिप्स को अपनाकर आप बच्चे के कमरे की सफाई कम समय में कर सकते हैं. यानी अब आपको ज्यादा समय बच्चों के कमरे की सफाई करने की में नहीं बिताना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Home Cleaning Tips: टेबल फैन साफ करने में आ रही है परेशानी, तो इन तरीकों को जरूर अपनाएं