पानी गरम करना हो तो हर कोई बार-बार गैस पर बर्तन चढ़ाने के झंझट से बचना चाहता है और इलेक्ट्रिक केटल इस्तेमाल करता है. अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि इस तरह की केतली में ज्यादातर पानी ही गरम किया जाता है, जिसके चलते इसे ज्यादा साफ करने की जरूरत नहीं होती है. हालांकि, इस केतली को भी नियमित रूप से साफ करना चाहिए, नहीं तो इस पर पानी के निशान पड़ जाते हैं. अगर आपकी किचन में रखी इलेक्ट्रिक केतली पर भी पानी के निशान पड़ गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इन टिप्स की मदद से आप केतली को चुटकियों में साफ कर सकती हैं.


नींबू की शक्ति से करें गंदगी का सफाया


अगर इलेक्ट्रिक केतली में पानी के निशान पड़ गए हैं तो आप नींबू की शक्ति से उसकी सफाई कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले केतली में कुछ नींबू निचोड़ लीजिए. नींबू के छिलकों को भी केतली में ही डाल दीजिए. अब केतली में थोड़ा पानी डालिए और उसे प्लग लगाकर ऑन कर दीजिए. जैसे-जैसे पानी उबलेगा, केतली चमकने लगेगी.


इन तरीकों से भी केतली कर सकती हैं साफ


अगर आपके घर में नींबू हैं तो यह तरीका बेहद कारगर साबित हो सकता है, लेकिन नींबू नहीं हैं तो केतली को साफ करने के और भी तरीके हैं. इनकी मदद से भी आप केतली चमका सकती हैं. आइए इन तरीकों के बारे में भी जान लेते हैं.


बेकिंग सोडा भी आएगा आपके काम


केतली को चमकाने में बेकिंग सोडा भी आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले केतली में तीन चौथाई पानी भर लीजिए. अब इसमें एक टेबल स्पून बेकिंग सोडा डाल दीजिए. अब पानी को अच्छी तरह उबाल लीजिए और उसे करीब एक घंटे के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद केतली में भरे पानी को फेंक दीजिए और उसे अच्छी तरह रगड़कर साफ कर लीजिए. आपकी केतली नई जैसी चमक उठेगी.


विनेगर से भी साफ कर सकती हैं केतली


अगर आपके पास न तो नींबू हैं और न ही बेकिंग सोडा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप विनेगर की मदद से भी केतली साफ कर सकती हैं. इसके लिए केतली के आधे हिस्से तक डिस्टिल्ड सफेद विनेगर भर लीजिए और बाकी आधे हिस्से को पानी से पूरा कर दीजिए. अब पानी को अच्छी तरह उबाल लीजिए. जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाए तो पूरे लिक्विड को फेंक दीजिए. आपकी केतली एकदम साफ हो जाएगी. अब इसके बाद केतली को सिर्फ पानी से पूरा भर लीजिए और एक उबाल लगा दीजिए. इससे केतली में मौजूद विनेगर पूरी तरह हट जाएगा.


यह भी पढ़ें: फ्रिज नहीं है और बटर रखने में होती है दिक्कत, ये पांच टिप्स दूर कर देंगे हर परेशानी