Home Tips: घर के आंगन को देना चाहते हैं खूबसूरत लुक, तो इन चीजों का करें इस्तेमाल
Home Tips: अगर आप भी अपने घर के आंगन को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो यह सजावट के टिप्स आपके काफी काम आएंगे. आप इन्हें आज से फॉलो कर अपने घर के आंगन को खूबसूरत बना सकते हैं.
हर कोई अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहता है. ऐसे में घर को खूबसूरत बनाने के लिए हर एक छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी अपने घर के आंगन को आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स, जिनकी मदद से आप घर का वह हिस्सा सजा सकते हैं, जहां पर अधिकतर लोग आकर बैठते हैं.
ऐसे बनाएं अपने घर के आंगन को खूबसूरत
आंगन घर की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देता है. इसे सुंदर बनाने के लिए आप कई तरह के पौधे, फूल और सजावटी सामानों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले आप किसी शॉप या नर्सरी से रंग-बिरंगे फूलों वाले गमले आपके आंगन में रख सकते हैं. आजकल बाजार में सजावट के लिए भी एक से एक पौधे आसानी से मिल जाते हैं.
दीवारों पर लगाएं लताएं
आंगन की दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए आप मनी प्लांट, मोगरा जैसी कई सुगंधित लताएं लगा सकते हैं. इससे आंगन की दीवारें चमक उठेंगी. आप आंगन के बाहर बॉउंड्री पर नींबू, संतरा या आम जैसे छोटे छोटे पेड़ लगा सकते हैं. यह पेड़ आपके आंगन को हरा-भरा बना देंगे और इससे घर पर आने वाले सभी मेहमान आपके आंगन की तारीफ करने लगेंगे.
आंगन में लगाएं खूबसूरत झूले
यही नहीं आप अपने आंगन में एक एक छोटा सा फव्वारा भी लगवा सकते हैं. यह आपके आंगन में शांति और सुंदरता ला सकता है. इसके अलावा आंगन में आप एक छोटा सा खूबसूरत झूला या कोई बेंच लगवा सकते हैं ताकि आप शांति से बैठकर या झूले में झूल कर प्रकृति का आनंद ले सकें यहां बैठता आपको सुकून पहुंचाएगा.
बांस की लकड़ियों का करें इस्तेमाल
आप शाम के वक्त अपने आंगन में दिये या फिर लैंप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पूरा आंगन रोशनी से जगमगा जाएगा. आप पत्थरों से अपने आंगन की सजावट कर सकते हैं. इसके अलावा बांस की लकड़ियां भी सजावट के लिए काफी इस्तेमाल की जाती है.
रोजाना करें आंगन की सफाई
इन सभी टिप्स के अलावा आपको रोजाना अपने आंगन की सफाई करनी चाहिए और पौधों में पानी देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका आंगन हरा भरा और खूबसूरत दिखाई देगा. यह सभी टिप्स आपको अपने आंगन को खूबसूरत बनाने में मदद करेगी.
यह भी पढ़ें: Home Tips: घर के शीशों को बार-बार साफ करने के बाद भी दिखाई दे रहे हैं दाग-धब्बे, तो फॉलो करें ये टिप्स