Home Tips: रक्षाबंधन से पहले अपने घर को दें नया लुक, कम कीमत में होगा काम
Home Tips: अगर आप भी अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो इन टिप्स की मदद लें सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आप रक्षाबंधन से पहले अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं.
किसी भी त्योहार के पहले घर को साफ करना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो मेहमानों के आने पर शर्मिंदगी महसूस होती है. रक्षाबंधन का त्योहार भी कुछ दिनों में आने वाला है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप राखी के पहले अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं.
घर को ऐसे बनाएं खूबसूरत
सबसे पहले आपके पूरे घर की अच्छे तरीके से सफाई करनी होगी, फर्नीचर पर लगे धूल मिट्टी और खिड़कियों को अच्छे तरीके से साफ करना होगा. इसके बाद अगर आपको लगता है, कि घर की दीवारों का पेंट अब बहुत लाइट हो गया है या घर का रंग फीका दिखने लगा है, तो आप दीवारों पर कलर करवा सकते हैं.
खिड़की दरवाजे से पर्दो को करें चेंज
आप अगर चाहे तो खिड़की दरवाजे से पुराने पर्दे निकालकर नए प्रिंटेड पर्दे लगा सकते हैं. पर्दे चेंज करने पर घर और ज्यादा खूबसूरत दिखेगा और इससे घर की रौनक बढ़ जाएगी. इसके अलावा बालकनी में रखे हुए पौधों को आप चेंज कर सकते हैं. आप बालकनी में लैंप भी रख सकते हैं.
भाई-बहन से जुड़ा कोई फ्रेम
आप अगर चाहे तो दीवारों पर भाई-बहन से जुड़ा कोई फ्रेम लगा सकते हैं, जिसे देख आपकी बहन या आपका भाई बहुत खुश हो जाएंगे. आप अपने भाई या बहन के साथ बचपन के फोटो को बड़े फ्रेम में करवाकर दीवार पर लगा सकते हैं.
फर्श पर बिछाएं सुंदर कारपेट
घर को और ज्यादा खूबसूरत दिखाने के लिए जिस कमरे में आप राखी का फंक्शन रखेंगे. उस कमरे में हल्की सी लाइटिंग कर दें और नीचे फर्श पर सुंदर सा कारपेट बेचकर साइड पौधे रख सकते हैं. आप चाहे तो राखी के एक दिन पहले उस कमरे में सुंदर सी फूलों या रंगों की रंगोली भी बना सकते हैं. इससे जब भी कोई आपके घर के अंदर आएगा, तब उसे अच्छा और फ्रेश फील होगा.
पुरानी चीजों का करें इस्तेमाल
इन सभी के अलावा घर पर रखी पुरानी चीजों का इस्तेमाल कर घर को डेकोरेट कर सकते हैं. इससे भी आपके घर का लुक काफी शानदार दिखेगा. आप अपने घर के बाहर खूबसूरत से पौधे रख सकते हैं. इन आसान तरीकों को अपनाकर आप घर को खूबसूरत बना सकते हैं और घर की इस सजावट को देख राखी पर आने वाले हर मेहमान आपके घर की तारीफ करने लगेंगे.
यह भी पढ़ें: Home Tips: भारी कंबल को वॉशिंग मशीन में धोना सही होता है? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती