हाउस पार्टी में कौन मस्ती नहीं करता. वीकएंड के दौरान तो महीने में एक बार हाउस पार्टी होनी तय है. दरअसल, इस तरह की पार्टी से न सिर्फ मस्ती करने का मौका मिलता है, बल्कि दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलना-जुलना भी हो जाता है. हालांकि, इस तरह की पार्टियां खत्म होने के बाद मेजबान का दम भी निकाल देती हैं, क्योंकि पार्टी के दौरान किचन इतनी गंदी हो जाती है कि वहां कदम रखने का भी मन नहीं करता. आइए आपको ऐसे टिप्स बताते हैं कि पार्टी के बाद किचन भी आसानी से साफ हो जाएगी और पार्टी का हैंगओवर भी बरकरार रहेगा.


सफाई करने से पहले प्लानिंग जरूरी


पार्टी खत्म होने के बाद आप सबसे पहले अपने मेहमानों को विदा करें. इसके बाद तुरंत सफाई में कभी नहीं जुटना चाहिए, बल्कि सफाई करने के लिए पहले प्लानिंग करें. यह सोचें कि आगे का काम आसान स्टेप्स में कैसे निपटाया जा सकता है. यह प्रोसेस आपके काफी काम आएगा और आप किचन में परेशान नहीं होंगी. 


एक-एक कोने का लगाएं नंबर


किचन में कभी भी सफाई का काम एक साथ नहीं करना चाहिए, क्योंकि वहां तमाम चीजें होती हैं, जिन्हें एक साथ साफ नहीं किया जा सकता है. ऐसे में आप एक-एक सेक्शन को चुन लें और उसे धीरे-धीरे साफ कर लें. इससे आपका काम निपटता चला जाएगा और आप पर प्रेशर भी नहीं रहेगा. मतलब यह है कि सबसे पहले गैस स्टोव के हिस्से को साफ करने का प्लान बनाएं और सबसे आखिर में सिंक से निपटने की कोशिश करें. इससे काम भी आसानी से निपट जाएगा. कोशिश करें कि एक पोर्शन साफ करने के बाद चंद पलों का रेस्ट जरूर लें. इससे थकान नहीं होगी.


कूड़े के लिए कई बॉक्स होने जरूरी


पार्टी के दौरान कूड़ा काफी ज्यादा हो सकता है. ऐसे में सिर्फ एक ही गार्बेज बॉक्स आपके लिए नाकाफी साबित हो सकता है. ऐसे में सफाई करने से पहले ही कई गार्बेज बॉक्स का इंतजाम कर लें, जिससे बार-बार कूड़ा रखने के लिए जगह न ढूंढनी पड़े. इससे आपका काफी वक्त बच जाएगा.


फ्रिज में जगह बचाकर रखें


पार्टी के बाद खाने-पीने की काफी चीजें बच सकती हैं. ऐसे में फ्रिज में पहले से ही जगह बनाकर रखें, जिसमें बचा हुआ खाना रखा जा सके. इससे खाना खराब नहीं होगा. यह बात ध्यान रखने वाली है कि बचे हुए खाने को सीधे बर्तनों में नहीं रखना चाहिए. इसके लिए छोटे-छोटे कंटेनर इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जो फ्रिज में कम जगह घेरेंगे.


यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक केतली पर लगे पानी के निशान करते हैं परेशान, इन हैक्स से हमेशा रहेंगे दूर