Home Tips: बरसात के मौसम में बाथरूम में आने लगे हैं कीड़े, तो इन टिप्स को फॉलो कर पाएं परमानेंट छुटकारा
Home Tips: ज्यादा बारिश होने से बाहर के छोटे बड़े कीड़े घर में आने लगते हैं. अगर आपकी बाथरूम में भी बरसात की वजह से कीड़े आने लगे हैं, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
बरसात के मौसम में चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है. यह मौसम कुछ लोगों को बहुत पसंद होता है, लेकिन बरसात हमेशा अपने साथ कुछ न कुछ प्रॉब्लम लेकर आती है. ऐसे में ज्यादा बारिश होने की वजह से बाहर के छोटे बड़े कीड़े घर में घुसने लगते हैं.
इन टिप्स को फॉलो कर कीड़ों से पाएं छुटकारा
अधिकतर कीड़े पाइप के जरिए अंदर आते हैं. ऐसे में कई लोगों को यह परेशानी रहती है कि उनकी बाथरूम में बारिश के कीड़े आने लगते हैं. अगर आपकी बाथरूम में भी रोजाना बरसात के कीड़े आने लगे हैं, तो आप इन टिप्स को फॉलो कर उनसे छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.
बाथरूम के लीकेज को ठीक करवाएं
अगर आपकी बाथरूम में कोई लीकेज हो रहा है, तो आप उसे बरसात के पहले ही ठीक करवा लें. इसके अलावा आपको अपनी बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आपने बाथरूम में या बाथरूम के पास छोटा डस्टबिन रखा है, तो आप उसे वहां से हटकर बाहर के एरिया में रख दें या फिर रोजाना डस्टबिन को ठीक तरीके से साफ करें.
नीम के पत्तों से करें प्राकृतिक उपाय
इसके अलावा आप बाथरूम में अगर कोई खिड़की है, तो उसकी जालियों को अच्छे तरीके से साफ करें और कोशिश करें बरसात के मौसम में खिड़कियों को बंद रखे. इसके अलावा आप कुछ प्राकृतिक उपाय कर सकते हैं. जैसे नीम के पत्तों को पानी में उबालकर इस पानी से बाथरूम में स्प्रे करें.
लैवेंडर के फूल का करें इस्तेमाल
आप बाथरूम के पास लैवेंडर के फूल भी रख सकते हैं. अगर इन उपायों के बाद भी आपकी बाथरूम से कीड़े नहीं जा रहे हैं, तो आप बाजार से कीटनाशक खरीद कर ला सकते हैं और इस पर लिखी जानकारी को पढ़कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा भी बाथरूम से कीड़ों को भगाने में काफी मदद करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक टप में दो मग पानी लेना है. उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले, फिर इसे बाथरूम के फर्श और दीवारों पर छिड़काव करें. ऐसा करने से बाथरूम में कीड़े नहीं आते हैं.
सिरके का इस्तेमाल
आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. उससे भी बाथरूम में कीड़े नहीं आते हैं. इन सभी आसान उपायों को कर आप बाथरूम में आने वाले कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Home Cleaning Tips: टेबल फैन साफ करने में आ रही है परेशानी, तो इन तरीकों को जरूर अपनाएं