Home Tips : मानसून में गीले कपड़ों से नहीं आएगी बदबू, बस करना होगा ये एक काम
अगर आप चाहते हैं कि मानसून में गीले कपड़ों से बदबू न आए, तो बस आपको एक आसान तरीका अपनाना होगा. आइए जानते हैं यहां..
बारिश का मौसम कुछ लोगों के लिए मजेदार होता है, लेकिन कुछ के लिए परेशानियों भरा होता है. मानसून के मौसम में कपड़े जल्दी नहीं सूखते, जिससे वे लंबे समय तक गीले रहते हैं. अगर कपड़े सूख भी जाएं तो नमी के कारण उनमें से अजीब बदबू आने लगती है. यह बदबू कपड़ों में पनपने वाले बैक्टीरिया से होती है, जो त्वचा की समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं. अगर आप भी इस मानसून में इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो ये आसान टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं.
एक साथ कपड़े इकठ्ठा करके न रखें
अक्सर लोग गंदे कपड़ों का ढेर कपड़े धोने वाली टोकरी में जमा करते हैं और जब बहुत सारे गंदे कपड़े हो जाते हैं, तब उन्हें धोते हैं. यह आदत मानसून में स्थिति को और खराब करके कपड़ों को अधिक बदबूदार बना सकती है. गंदे कपड़ों को मशीन या टोकरी में जमा करने की जगह तुरंत धो लें.
अच्छे डिटर्जेंट का करें उपयोग
बारिश के समय कपड़े धोने के लिए हमेशा अच्छे क्वालिटी के डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करें. लो क्वालिटी का डिटर्जेंट कपड़ों में चिपका रहकर बदबू का कारण बनता है. अच्छे ब्रांड का वाशिंग पाउडर आपके गंदे कपड़ों को ताजगी देता है.
नींबू का उपयोग करें
नींबू का उपयोग करके भी कपड़ों की बदबू को दूर किया जा सकता है. इसके लिए कपड़े धोते समय एक बाल्टी में नींबू का रस डालकर उसमें धुले हुए कपड़ों को दोबारा से धो लें. इससे न केवल कपड़ों की बदबू दूर होगी बल्कि बैक्टीरिया भी खत्म होंगे.
सिरका या बेकिंग सोडा
कपड़े धोते समय एक बाल्टी पानी में एक कप सफेद सिरका या बेकिंग सोडा मिलाएं. इस मिश्रण में कपड़े धोने से उनकी बदबू दूर होती है और कपड़े ताजगी से भर जाते हैं. यह आसान उपाय कपड़ों को साफ और खुशबूदार बनाता है.
सेंटेड फ्रेबिक सॉफ्टनर का उपयोग करें
कपड़े धोते समय सेंटेड फ्रेबिक सॉफ्टनर का उपयोग करें. इससे कपड़ों में अच्छी खुशबू आएगी और वे ताजगी से भर जाएंगे. यह उपाय कपड़ों की बदबू दूर करने में मदद करेगा और उन्हें पहनने में भी अच्छा लगेगा.
वेंटिलेशन का ध्यान रखें
अगर आप कपड़े अंदर सुखा रहे हैं, तो कमरे में वेंटिलेशन का ध्यान रखें. पंखा या एग्जॉस्ट फैन चालू रखें ताकि हवा का सही प्रवाह बना रहे. इससे कपड़े जल्दी सूखेंगे और उनमें बदबू नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें:
Momos Recipe: आप भी घर पर स्ट्रीट स्टाइल मोमोज बनाना चाहते हैं, तो इस रेसिपी को जरूर करें फॉलो