बरसात का मौसम अपने साथ कई परेशानियों को लेकर आता है. वैसे तो यह मौसम बड़ा सुहावना होता है, लेकिन बरसात की वजह से होने वाले कीचड़ को कोई पसंद नहीं करता है. कई बार तो कीचड़ हमारे कपड़ों पर लग जाता है और फिर कपड़ों को साफ करने में काफी किल्लतों का सामना करना पड़ता है, जिससे अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं. अगर आपके बच्चे या फिर घर में किसी के कपड़े कीचड़ की वजह से खराब हो गए हैं और दाग धब्बे साफ नहीं हो रहे हैं, तो आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.


कपड़ों से हटाएं कीचड़ के दाग 


कपड़े पर जैसे ही कीचड़ का दाग लगता है. आप तुरंत उस कपड़े को साफ करने की कोशिश करें. क्योंकि अगर कीचड़ एक बार जम जाता है, तो इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा कीचड़ को सबसे पहले आप बिना पानी लगाएं ब्रश की मदद से साफ कर लें, फिर ठंडे पानी का इस्तेमाल कर इसे साफ करने की कोशिश करें. अगर यह पानी से साफ नहीं होता है, तो आप डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल


अगर यह दाग थोड़ा जिद्दी है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं. इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं, थोड़ी देर तक इसे लगा रहने दें, फिर साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से कीचड़ का दाग आसानी से निकलेगा. बेकिंग सोडा में नेचुरल स्टैंड रिमूवर होता है, जो कीचड़ के दाग को हटाने में मदद करता है. 


सिरके का इस्तेमाल


कीचड़ के जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिरके को पानी में मिलाकर थोड़ी देर के लिए कपड़े पर लगा रहने दें, फिर साफ पानी से धो लें. इसके अलावा आप कीचड़ के दाग को हटाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. नींबू के रस को कीचड़ वाले दाग पर लगाएं, थोड़ी देर के बाद साफ पानी से कपड़ा धो ले.


ड्राई क्लीनिंग पर दें


आप कीचड़ के इन कपड़ो को आप हाथ से धो सकते हैं या फिर वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर इन सभी नुस्खे के बाद भी कीचड़ थोड़ा रह जाता है, तो आप यह कपड़े ड्राई क्लीनिंग पर दें सकते हैं. इन सभी टिप्स को अपनाकर आप बरसात के मौसम में खराब होने वाले कपड़ों को अच्छे से साफ कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Home Tips: दरवाजे से आने वाली आवाज से आप भी हैं परेशान, तो इन चीजों का इस्तेमाल कर पाएं छुटकारा