Rose Plant Care: गुलाब के पौधे बार-बार मुरझा रहे हैं, तो ऐसे करें इनकी केयर
Rose Plant Care: अगर आपके घर के बाहर गुलाब का पौधा मुरझाने लगा है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप पौधे को मुरझाने से बचा सकते हैं.
घर के बाहर आंगन में लगे गुलाब के पौधे घर की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करते हैं. ऐसे में अधिकतर लोग अपने घर के बाहर गुलाब के पौधे लगाना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार ये पौधे मुरझाने लगते हैं और इससे पूरे घर का लुक खराब होने लगता है. ऐसे में अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं. अगर आपके घर के बाहर गुलाब का पौधा मुरझाने लगा है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप पौधे को मुरझाने से बचा सकते हैं.
गुलाब के पौधे को मुरझाने से बचाएं
गुलाब के पौधे को मुरझाने से बचाने के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं. सबसे पहले आप रोजाना गुलाब के पौधे को पानी जरूर दें. अगर गर्मी का मौसम है, तो आपको 1 दिन में 2 से 3 बार गुलाब के पौधे को पानी देना चाहिए. गुलाब के पौधे को आप कम से कम 6 घंटे की धूप जरूर दें, लेकिन ध्यान रहे सीधी तेज धूप पत्तियों को जला सकती है.
नियमित रूप से खाद दें
इसके अलावा आप गुलाब के पौधे में अच्छी मिट्टी डालें, क्योंकि मिट्टी में पर्याप्त पोषक तत्व होना बहुत जरूरी होता है. आप गुलाब के पौधे को नियमित रूप से खाद जरूर दें. खाद आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी. खाद खरीदते समय पैकेट पर लिखे सभी इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ें.
पौधे की प्रूनिंग जरूर करें
इसके अलावा मिट्टी में पानी का अच्छा विकास होना बहुत जरूरी होता है, तभी आपका पौधा मुरझाने से बच सकता है. गुलाब के फूल में जो जो शाखाएं मुरझा गई है, उन सभी शाखाओं को आप काट दें. इसके अलावा प्रूनिंग जरूर करें, इससे नई शाखाओं का विकास होता है और पौधा ज्यादा खूबसूरत बनेगा.
कीटनाशक का करें इस्तेमाल
कई बार कीड़े लगने की वजह से भी पौधा खराब होने लगता है, ऐसे में आप अपने पौधे की जांच जरुर करें और कीटनाशक का इस्तेमाल करें. सर्दियों में पौधे को ठंड लग सकती है. ऐसे में उसका विशेष ध्यान रखें. वहीं बरसात के मौसम में पौधे को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है. आप इन सभी टिप्स को अपनाकर गुलाब के पौधे को मुरझाने से बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Home Tips: दरवाजे से आने वाली आवाज से आप भी हैं परेशान, तो इन चीजों का इस्तेमाल कर पाएं छुटकारा