Home Tips: वाटर फिल्टर की गंदगी को एक झटके में करें साफ, ये टिप्स आएंगे आपके काम
Home Tips: आपने भी अपने घर पर वाटर फिल्टर लगा रखा है, तो आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. वाटर फिल्टर पानी को साफ और शुद्ध बनाता है.इसे हमेशा साफ रखें, नहीं तो इससे घर के सदस्य बीमार पड़ सकते हैं.
आजकल हर घर में आपको वाटर फिल्टर मिल जाएगा. वाटर फिल्टर पानी को साफ और शुद्ध बनाने में काफी मदद करता है. अगर आपने भी अपने घर पर वाटर फिल्टर लगवा रखा है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको वाटर फिल्टर से जुड़ी कई बातें बताएंगे.
वाटर फिल्टर में जमी गंदगी को करें साफ
घर में काफी समय से लगे हुए वाटर फिल्टर पर अक्सर हम ध्यान नहीं देते हैं और इसमें गंदगी जमा होने लगती है. इससे घर के सदस्यों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं इससे साफ और शुद्ध पानी खराब होने लगता है. इसलिए यह जरूरी है कि आप नियमित रूप से वाटर फिल्टर की सफाई जरूर करें.
मैनुअल का करें इस्तेमाल
आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में, जिसकी मदद से आप वाटर फिल्टर की सफाई कर सकते हैं. वाटर फिल्टर को साफ करने से पहले हर फिल्टर के साथ एक मैनुअल आता है, जिसमें सफाई के बारे में सभी जानकारी दी हुई है. इसके लिए मैनुअल को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार सफाई करें.
वाटर फिल्टर की गंदगी का लगाएं पता
अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपका वाटर फिल्टर गंदगी से भर गया है या नहीं, तो अगर आपको ऐसा लग रहा है कि वाटर फिल्टर के पानी का स्वाद बदल गया है या फिर पानी का प्रभाव कम हो गया है, तो इसका मतलब है कि अब आपको फिल्टर की सफाई करनी चाहिए, नहीं तो इससे घर के सदस्य बीमार पड़ सकते हैं.
जिद्दी दाग को करें साफ
जब आप पूरे फिल्टर को अच्छी तरह पानी से धो दें, तो साफ कपड़े से इसे फिर से साफ करें और अगर फिर भी कहीं अगर जिद्दी दाग रह गए हैं तो आप बेकिंग सोडा या सिरका का इस्तेमाल कर इसे दोबारा साफ कर सकते हैं. आजकल बाजार में वाटर फिल्टर साफ करने के कई प्रोडक्ट मिल जाते हैं.
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
ध्यान रहे आपको समय-समय पर फिल्टर कारतूस को बदलना चाहिए, वाटर फिल्टर को धूप में नहीं सुखाना चाहिए. इसके अलावा फिल्टर को साफ करते वक्त गर्म पानी का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. अगर आप नियमित रूप से वाटर फिल्टर की सफाई करेंगे, तो आपका फिल्टर बार-बार खराब नहीं होगा. इन सभी टिप्स को ध्यान में रखकर आप आसानी से वाटर फिल्टर को साफ कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Home Tips: बरसात के मौसम में कपड़ों पर लग गए हैं कीचड़ के दाग, तो इन टिप्स को अपनाकर आसानी से करें साफ