हर कोई अपने घर को लग्जरी लुक देना चाहता है, ऐसे में आप भी लिविंग रूम को खास बनाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी पांच टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से अपने घर के लिविंग रूम को खूबसूरत बना सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.


फॉलो करें ये खास टिप्स


लिविंग रूम को खूबसूरत दिखने के लिए उनकी दीवारों का कलर एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. लिविंग रूम में आप हल्के रंग से पेंट करवा सकते हैं. इसके अलावा आप दीवार पर कुछ पेंटिंग बना सकते हैं, जो आपके लिविंग रूम में चार चांद लगा देंगी. लिविंग रूम में अगर आप टीवी रखना चाहते हैं, तो उसके लिए एक बढ़िया फर्नीचर बना लें, जिसमें टीवी के आस पास कुछ डेकोरेटिव आइटम रखने की जगह हो. आप इन बॉक्स में कुछ पुराने जमाने के मॉडल्स रख सकते हैं, जैसा म्यूजियम में होते है.  


खुशबूदार पौधों का करें इस्तेमाल 


आप लिविंग रूम को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ खुशबूदार पौधों को कमरे में रख सकते हैं, यह घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ पूरे घर को महका देगा. इसके लिए आप लकड़ी या लोहे की एक ओपन अलमारी बना सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे आप घर में ऐसे पौधे रखें, जो बिना धूप के चल सकते हैं. अगर आप असली पौधे नहीं रख पाते हैं, तो उनकी जगह नकली पौधों का इस्तेमाल कर सकते हैं.


खूबसूरत कांबिनेशन वाले पर्दे


अगर आपके लिविंग रूम में फर्नीचर पुराना हो गया है, तो आप इसे बदलकर नया करवा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे जब भी आप नया फर्नीचर बनवाएं तब कलर पहले वाले से थोड़ा डिफरेंट रखें. इसके अलावा अपने लिविंग रूम के दरवाजे पर खूबसूरत कांबिनेशन वाले पर्दे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कमरे की खूबसूरती बढ़ेगी. पिलो से लेकर कोच तक सब सब से कवर आप दीवार और पर्दे से मिलते जुलते लें सकते हैं.


यह भी पढ़ें-  Wall Paint: आप खुद कर रहें हैं घर की पुताई, तो इन आसान टिप्स को अपना लें, कम समय में जल्दी हो जाएगा पेंट