Home Tips: बरसात के मौसम में भी सूखा पड़ा है तुलसी का पौधा, तो इन घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाएं
Home Tips:
अधिकतर घरों में तुलसी के पौधे देखने को मिल जाएंगे. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का काफी महत्व माना गया है. यही नहीं यह पौधा घर की सुंदरता को बरकरार रखने में मदद करता है, लेकिन कई बार बरसात के मौसम में भी तुलसी का पौधा सूखा हुआ मिलता है, जिससे अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं. इस पौधे को हरा भरा बनाने के लिए लोग काफी चीजों का इस्तेमाल भी करते हैं.
सूखे हुए तुलसी के पौधे
अगर आप भी अपने सूखे हुए तुलसी के पौधे से परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से आप बेजान और सूखे हुए तुलसी के पौधे को हरा भरा कर सकते हैं.
मिट्टी और पानी की जांच करें
अगर आपके घर पर रखा हुआ तुलसी का पौधा काफी समय से सूखा हुआ पड़ा है, तो आप मिट्टी और पानी की जांच जरूर करें. अगर मिट्टी चिपचिपी हो गई है या उसमें कीड़े लग गए हैं, तो आप तुरंत मिट्टी को बदल दें. इसके अलावा अगर गमले में पानी भरा हुआ रहता है, तो आप नीचे छेद कर दें. ताकि थोड़ा थोड़ा पानी निकलता रहे.
दूध का स्प्रे करें
तुलसी का पौधा हरा भरा रहे इसलिए आप पौधे पर दूध का स्प्रे कर सकते हैं. इससे कीड़े मर जाते हैं और तुलसी का पौधा मुरझाता नहीं है. इसके अलावा आप प्याज के छिलके को पानी में उबालकर उसे पानी को स्प्रे बोतल में भर दें, फिर इसे तुलसी के पौधे पर स्प्रे करें. इससे भी कीड़े भाग जाते हैं और तुलसी वापस हरी भरी हो जाती है.
खाद का इस्तेमाल करें
इसके अलावा आप तुलसी के पौधे को हरा भरा रखने के लिए समय-समय पर खाद का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप नीम खली या वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग भी कर सकते हैं. आप तुलसी के पौधे को नियमित रूप से पानी दे और उनकी केयर करें. अगर आप केयर करना छोड़ देंगे, तो कुछ समय के बाद पौधा मुरझाने लगेगा.
इन बातों का रखें ध्यान
इसके अलावा आपको एक चीज का ध्यान जरूर रखना है. जब भी बरसात के मौसम में तुलसी के पौधे में ज्यादा पानी भर जाए, तो उसे तुरंत खाली कर दे. क्योंकि ज्यादा पानी की वजह से पौधे से पत्तियां झड़ने लगती है और इससे पौधा जल्दी ही सूखने लगता है. तुलसी के पौधे की मिट्टी में अगर मॉइश्चराइज है, तो आप इसमें सूखी मिट्टी और बालू को भर दें. इससे पौधे की जड़ दोबारा सांस लेने लगेगी और पौधा हरा भरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Cockroach Solution: आप भी घर में कॉकरोच से परेशान हैं, तो उन्हें भगाने के लिए इन टिप्स को जरूर अपनाएं