घर को साफ सुथरा रखना बहुत जरूरी होता है. इससे घर की सुंदरता बरकरार रहती है. साथ ही स्वास्थ्य समस्या से भी घर के लोग बचे रहते हैं. लेकिन कई बार खाना बनाते वक्त महिलाओं को ऐसी कई सारी चीजों का सामना करना पड़ता है, जिससे वह हमेशा परेशान रहती हैं.
क्या आपके किचन में भी खाना बनाते वक्त होने वाले धुएं की वजह से दीवारें काली पड़ जाती है? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी खास ट्रिक बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो कर आप किचन की काली दीवारों से छुटकारा पा सकती हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
किचन की काली दीवारों से छुटकारा
जब भी आप गैस के आसपास की सफाई करें, तो सबसे पहले गैस को बंद कर दें. यह अच्छे तरीके से बंद हो, जाए तब इसे एक तरफ रख दे और किचन को थोड़ा खाली कर ले. अब जहां पर दीवारें काली पड़ गई है, वहां पर स्पंज की मदद से साफ करें. सबसे पहले एक कप गुनगुने पानी में थोड़ी साबुन मिलाकर हल्के हाथों से स्पंज की मदद से दीवार को साफ करें.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
इसके अलावा आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए एक कप पानी में आधा कप बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बना ले. फिर स्पंज की मदद से दीवारों पर हल्के हाथ से रगड़े. ऐसा करने से कालापन दूर होगा. स्पंज से रगड़ने के थोड़ी देर बाद आप साफ कपड़े से दीवार को पोंछ लें. इसके अलावा आप सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं. एक कप सफेद सिरके में एक कप पानी मिला दें, इस घोल को तैयार कर स्पंज की मदद से हल्के हाथों से कालेपन को निकाले.
बेकिंग सोडा और नींबू
आप बेकिंग सोडा और नींबू दोनों का साथ में इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप एक कप बेकिंग सोडा और नींबू दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को काली हो रही दीवार पर 30 मिनट के लिए लगाएं, फिर हल्के हाथों से स्पंज से रगड़ दें. इससे दीवार का कालापन दूर होगा.
बाजार में प्रोडक्ट
यही नहीं बाजार में प्रोडक्ट आपको मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप किचन की काली दीवारों को साफ कर सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे जब भी आप घरेलू नुस्खे को आजमा कर दिवाली साफ करें तो बाद में साफ कपड़े से जरूर पोछना. खाना बनाते वक्त आप किचन में एग्जास्ट को चालू कर दें. इसके अलावा सबसे जरूरी बात एल्युमिनियम या पीतल की दीवारों पर सिरका का इस्तेमाल न करें
यह भी पढ़ें: Home Tips: भारी कंबल को वॉशिंग मशीन में धोना सही होता है? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती