Home Tips: घर में रखना चाहते हैं एक्वेरियम तो इन बातों का हर हाल में रखें ख्याल, वरना...
How to care Fish Aquarium: घर को खूबसूरत बनाने के लिए हर कोई फिश एक्वेरियम रखना पसंद करता है. आइए इसका ख्याल रखने का तरीका बताते हैं.
दुनिया में तमाम लोग अपने घर में फिश एक्वेरियम रखते हैं और मछलियों को पालतू जीव की तरह पालते हैं. क्या आप जानते हैं कि एक्वेरियम में रहने वाली इन मछलियों को खास देखभाल और मेंटिनेंस की जरूरत होती है? अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं कि फिश एक्वेरियम का ख्याल कैसे रखना चाहिए? अगर आप इसका मेंटिनेंस आदि नहीं करते हैं तो क्या नुकसान उठाना पड़ सकता है?
टैंक के साइज का हमेशा रखें ध्यान
अगर आपको मछलियां पालना पसंद है तो इस बात का खास ध्यान रखें कि मछलियों को अगर लंबे समय तक रखना है तो उन्हें कभी भी छोटे-से जार में न रखें. बड़े टैंक में न सिर्फ मछलियों को प्रॉपर स्पेस मिलता है, बल्कि उसे मेंटेन करना भी काफी आसान होता है. ऐसे में आप जब भी एक्वेरियम खरीदने जाएं तो मछली के एडल्ट साइज का ख्याल रखें.
एक हफ्ते बिना मछलियां डाले चलाएं टैंक
जब भी आप नया फिश टैंक खरीदकर लाएं तो उसे करीब सात दिन तक बिना मछलियां डाले चलाएं. दरअसल, नाइट्रोजन साइकल से टैंक में मछलियों के लिए जरूरी बैक्टीरिया अच्छी तरह पनप जाएंगे. इससे मछलियों को हेल्दी और लंबे समय तक जीवित रखने में मदद मिलेगी.
पानी की क्वालिटी का रखें ख्याल
फिश टैंक या एक्वेरियम के पानी का पीएच, अमोनिया, नाइट्रेट और खारापन आदि समय-समय पर चेक करते रहें. दरअसल, एक्वेरियम में मछलियों के लिए हेल्दी एनवायरनमेंट मेंटेन करना बेहद जरूरी होता है. फिश एक्वेरियम में पानी साफ रखने के लिए हर सप्ताह करीब 20 से 30 पर्सेंट पानी बदल देना चाहिए.
प्रॉपर फिल्टरेशन सिस्टम भी जरूरी
जब भी आप एक्वेरियम लगाने का प्लान बनाएं, तब फिश टैंक के साइज और मछलियों के टाइप के हिसाब से उसे चुनें. फिल्टर सही तरीके से काम करे, इसके लिए नियमित रूप से उसकी साफ-सफाई और मेंटिनेंस बेहद जरूरी होता है.
टेंपरेचर और लाइट का ध्यान भी रखें
गौर करने वाली बात यह है कि काफी मछलियां तय तापमान पर ही जीवित रह पाती हैं. ऐसे में उनके लिए पानी का तापमान ठीक रखने के लिए ब्लोअर या हीटर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अच्छी क्वालिटी का एक थर्मामीटर लेना होगा, जिससे पानी का तापमान चेक हो सके. साथ ही, यह बात भी याद रखनी होगी कि मछलियों को रोजाना 8-12 घंटे रोशनी की जरूरत होती है.
मछलियों पर जरूर करें रिसर्च
आप जब भी मछलियां पालने की प्लानिंग करें, उन्हें खरीदने से पहले मछलियों की प्रजातियों पर रिसर्च जरूर करें. अगर आप एक से ज्यादा मछलियां पालने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उनके साइज, टेंपरामेंट समेत तमाम जरूरी चीजों को लेकर टैंक आदि तैयार कर लें.
यह भी पढ़ें: स्टील-एल्युमिनियम छोड़िए और थाम लीजिए इन बर्तनों का साथ, आपकी किचन हो जाएगी पूरी तरह ईको फ्रेंडली