जैसे ही गर्मियां शुरू होती हैं, ठंडे पानी की चाहत भी बढ़ जाती है. बहुत से लोग फ्रिज में पानी ठंडा करते हैं या फिर मिट्टी के घड़े में पानी भरके रखते हैं. हालांकि, कुछ लोगों को फ्रिज का पानी हेल्थ के लिए ठीक नहीं लगता, इसलिए वे घड़े का पानी पीना पसंद करते हैं. लेकिन घड़े के अंदर जमी धूल और काई से अक्सर परेशानी होती है. अगर आप भी घड़े का पानी पीते हैं और साफ करना चाहते हैं तो अजमाएं आसान ट्रिक्स...





 
पानी में भिगोकर रखें
घड़े को पानी भरने से पहले, उसे रात भर पानी में भिगोकर रखें. इससे घड़े की अंदरूनी सफाई होती है और पानी भी अच्छे से ठंडा रहता है. यह एक आसान तरीका है जिससे आपका घड़ा साफ और ताजा बना रहेगा. 

सर्फ और नींबू का इस्तेमाल करें
आधा बाल्टी गर्म पानी लें और उसमें एक चमच सर्फ और थोड़ा नींबू का रस मिलाएं. यह मिश्रण घड़े में डालें और एक नरम ब्रश से अच्छे से अंदर बाहर से रगड़ें. इससे घड़े की सारी गंदगी और बदबू दूर हो जाएगी. यह तरीका घड़े को साफ करने के लिए बहुत ही असरदार और आसान है. इस प्रक्रिया को अपनाकर आप अपने घड़े को हमेशा साफ रख सकते हैं. सर्फ से धोने के बाद घड़े को अच्छे से साफ करना बहुत जरूरी है . वैसे ज्यादा गंदा न हो तो आप सिर्फ नींबू डालकर कर भी साफ कर सकते हैं. 






 

बेकिंग सोडा और सिरका का उपयोग





एक कटोरी में एक चमच बेकिंग सोडा, एक बड़ा चमच सफेद सिरका और थोड़ा सा नमक मिलाकर एक घोल बना लें. इसे घड़े में डालें और ब्रश से रगड़ें. यह न केवल घड़े को साफ करेगा बल्कि बदबू भी दूर करेगा. 
रोजाना पानी बदलें

घड़े का पानी रोज बदलें. एक ही पानी को लंबे समय तक घड़े में रखने से काई जम सकती है. साथ ही, नींबू के छिलके से घड़े को रगड़कर धोने से भी घड़ा साफ होता है और ताजगी बनी रहती है. यह घड़े को कीटाणुरहित करने में मदद करेगा. और पानी का टेस्ट भी ज्यादा अच्छा लगने लगता है. 


 


यह भी पढ़ें: 
Summer Home DIY: गर्मियों में घर सजाने के यूनिक तरीके, वह भी कम बजट में