गर्मियों में जब हर जगह बोरियत फील होने लगती है, तब अपने लिविंग रूम को ऐसा बनाने की जरूरत होती है कि कोने-कोने में एनर्जी फील हो. आइए आपको ऐसे टिप्स बताते हैं, जो आपके लिविंग रूम में जान फूंक देंगे. इसके लिए आपको सिर्फ डेकोर स्टाइल में थोड़ा बदलाव करना होगा.
गर्मियों के हिसाब से चुनें कलर्स
तेज चिलचिलाती गर्मी के हिसाब से अगर आप अपने लिविंग रूम में बदलाव करना चाहते हैं तो रंगों के सेलेक्शन का खास ख्याल रखें. तेज गर्मी के वक्त नीला-नीला आसमान और साफ-सुथरा पानी ही चैन देता है. ऐसे में चादर और पर्दों का रंग सफेद, नीला और हरा आदि के हिसाब से सेलेक्ट करें, जिससे लिविंग रूम में सुकून महसूस हो सके.
फैब्रिक्स का भी रखें ध्यान
गर्मियों के मौसम में लिनेन और कॉटन आदि के कपड़ों में राहत मिलती है. ऐसे में लिविंग रूम को सजाने के लिए लिनेन और कॉटन का ही इस्तेमाल करें. वहीं, इसमें बांस, रतन और विकर आदि से डेकोरेट करें, जिससे आपका लिविंग रूम हवादार महसूस हो.
लिविंग रूम में दें इन पौधों को जगह
आप लिविंग रूम में हमेशा उन पौधों को लगाएं, जो एयर प्यूरीफायर की तरह काम करते हैं. इससे आपका होम डेकोर न सिर्फ लोगों को अट्रैक्ट करेगा, बल्कि हवा को भी साफ रखेगा. इसके लिए उन पौधों को चुनें, जो इनडोर में भी अच्छी तरह फल-फूल सकें.
नैचुरल लाइट्स से बढ़ाएं रौनक
लिविंग रूम की रौनक आप नैचुरल लाइट्स की मदद से भी बढ़ा सकती हैं. अगर आपने कमरे में पर्दे या ब्लाइंडर्स लगा रखे हैं तो उनका इस्तेमाल ऐसे करें कि नैचुरल लाइट्स भी कमरे में आसानी से आ सके. हालांकि, अपनी प्राइवेसी का भी ख्याल रखें. अगर आर्टिफिशियल लाइट्स से रोशनी करना चाहती हैं तो ऐसे लाइट्स चुनें, जो आंखों को सुकून दें. गर्मियों में लाइट्स का कलर भी काफी राहत देता है.
ऐसे रखें हर चीज का ध्यान
गर्मियों में जिस तरह हम लाइटवेट और कॉटन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं, उसी तरह पिलो, पिलो कवर और बेडशीट आदि के कपड़े का भी ध्यान रखें. इससे आम रूम में कंफर्टेबल महसूस करेंगे. वहीं, फ्लोरिंग का सेलेक्शन भी गर्मियों के हिसाब से करें. इनमें आप कोटा स्टोन, टाइल्स, पॉलिश्ड कंक्रीट और लाइटर वुड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी मदद से आप अपने लिविंग रूम का मेकओवर कर सकती हैं.
पंखों से भी बढ़ा सकते हैं रौनक
आजकल भीषण गर्मी की वजह से हर कोई एसी को प्रेफरेंस देता है. ऐसे में पंखों की खास अहमियत नहीं रह जाती तो आप स्टाइलिश पंखे सेलेक्ट करके कमरे की रौनक में इजाफा कर सकती हैं. यह भी ध्यान रखें कि पंखा पावरफुल होना चाहिए, जिससे जरूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल भी किया जा सके.
ये भी पढ़ें:
मर्दों के गॉल ब्लैडर में स्टोन की दिक्कत ज्यादा होती है या महिलाओं को, आखिर इसकी वजह क्या है?