वास्तु शास्त्र का नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा. यह पारंपरिक हिंदू वास्तुशिल्प सिस्टम है, जो यह बताता है कि किसी स्ट्रक्चर को किस दिशा में होना चाहिए. दरअसल, वास्तु शास्त्र में हर कंस्ट्रक्शन के लिए दिशाएं पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण तय की गई हैं. माना जाता है कि इनके हिसाब से बनी इमारत में हमेशा पॉजिटिव एनर्जी बरकरार रहती है. आप अपनी किचन भी वास्तु शास्त्र की मदद से बनवा सकती हैं, जिससे स्वाद और सेहत का तड़का एक साथ लग पाएगा. बता दें कि वास्तु शास्त्र में आग, हवा, पानी, जमीन और अंतरिक्ष को काफी महत्व दिया जाता है. साथ ही, इसके हिसाब से ही कंस्ट्रक्शन कराने पर जोर भी दिया जाता है. 


किचन में होती है इस तरह की एनर्जी


वैसे तो पूरे घर में हर तरह की एनर्जी होती है, लेकिन किचन में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह की एनर्जी होती है. दरअसल, किचन को घर का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है, क्योंकि वहां हर तरह का खाना बनाया जाता है. गौर करने वाली बात यह है कि भोजन ही शरीर को मिलने वाली एनर्जी का मेन सोर्स होता है. ऐसे में किचन के डिजाइन पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है, जिससे आपकी सेहत पर भी खराब असर न पड़े.


वास्तु के हिसाब से कहां बनवानी चाहिए किचन?


वास्तु शास्त्र के हिसाब से किचन हमेशा घर के दक्षिणी-पूर्वी कोने में होनी चाहिए. अगर आप घर के उत्तरी-पूर्वी कोने में किचन बनवा रहे हैं तो हादसे और गंभीर बीमारियां होने का खतरा ज्यादा रहता है. इसके अलावा किचन और रेस्टरूम को एक साथ कभी नहीं बनवाना चाहिए. दोनों एक-दूसरे से एकदम अलग होने चाहिए. रसोईघर में पूर्व और उत्तर दिशा को खाली रखना चाहिए. वहीं, किचन में खाना हमेशा पूर्व दिशा में ही बनाना चाहिए, जिसे काफी अच्छा माना जाता है. वास्तु के हिसाब से किचन कभी भी बेडरूम, पूजा के कमरे और टॉयलेट के ठीक ऊपर या नीचे नहीं होनी चाहिए. 


खिड़की-दरवाजे बनवाते वक्त भी रखें ध्यान


वास्तु के हिसाब से किचन के दरवाजे घर में अहम भूमिका निभाते हैं. इनके हिसाब से किचन के दरवाजों का फेस पूर्व, उत्तर या पश्चिम में होना चाहिए, जिससे पॉजिटिव एनर्जी आकर्षित होती है. अगर किचन का दरवाजा दक्षिण में है तो इससे घर के सभी सदस्यों की हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है. वहीं, खिड़कियां लगवाते वक्त भी दिशा का ध्यान रखना जरूरी होता है. किचन में खिड़कियां इस हिसाब से लगवानी चाहिए कि सुबह सूरज की रोशनी किचन में आ सके. 


यह भी पढ़ें: बिना फ्रिज भी गर्मियों में कभी खराब नहीं होगा दही, बस आजमा लीजिए ये तरीके