घर के स्टोर रूम में पड़ा सामान अक्सर कबाड़ में ही बेचा जाता है. क्या आपको पता है कि कबाड़ में पड़ा यही सामान आपके कई काम बना सकता है और इस कबाड़ में मौजूद कंटेनर तो आपके घर में हरियाली ला सकता है. इसके अलावा इसमें महंगी-महंगी सब्जियां जैसे ब्रोकली आदि भी उगाई जा सकती हैं. आइए आपको इसका तरीका समझाते हैं.


कबाड़ का क्या-क्या सामान आ सकता है काम?


कबाड़ में मौजूद कोई भी सामान फेंकने या बेचने से पहले यह चेक कर लें कि वह किस काम आ सकता है. अगर कबाड़ में कंटेनर, प्लास्टिक के बड़े डिब्बे और टब है तो उन्हें गमले की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, अगर टायर है तो उसे डेकोरेशन के काम में ला सकते हैं. छोटे-छोटे डिब्बे भी टेबल पॉट बनाने के काम आ सकते हैं. अगर आपके घर में अच्छा-खासा गार्डन एरिया है तो प्लास्टिक की बोतलों से क्यारियां बना सकते हैं.


कंटेनर, टब या डिब्बों में कैसे लगाएं पौधे?


आप गमले की जगह इस्तेमाल करने के लिए चाहे कंटेनर चुनें या टब और डिब्बा, सबसे पहले यह बात याद रखें कि उसका साइज इतना बड़ा जरूर होना चाहिए, जिससे उसमें पौधे की ग्रोथ अच्छी तरह हो सके. गमला बनाने से पहले कंटेनर या डिब्बे के ऊपरी हिस्से को काट लें, जिससे पौधे को खुला स्पेस मिल सके. वैसे गमला बनाने के लिए टब सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें पौधे का ख्याल अच्छी तरह रखा जाए तो उसे बेहद तेज ग्रोथ बहुत जल्दी मिल सकती है. 


पौधों के लिए यह सावधानी जरूरी


आप कंटेनर, टब या डिब्बे, जिसमें भी पौधा लगाने का प्लान कर रहे हैं, उसे सबसे पहले अच्छी तरह साफ कर लें. अब इसमें जो भी फल-फूल या सब्जी लगाना चाहती हैं, उसके अच्छी क्वालिटी के बीज ले आइए. दरअसल, पौधे की ग्रोथ बीज की क्वालिटी पर भी निर्भर करती है. इसके अलावा अच्छी मिट्टी की व्यवस्था भी कर लीजिए, जो पौधे के विकास के लिए बेहद जरूरी होता है. सभी चीजें एक जगह जुटाने के बाद आप पौधा लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.


घर में उगा सकते हैं ये चीजें


अब सवाल उठता है कि आप इन डिब्बों, टब या कंटेनर में क्या-क्या उगा सकते हैं? दरअसल, आप अपने मनपसंद फूल, सब्जियां या फल भी उगा सकते हैं. आप उन फल, फूल और सब्जियों को चुन सकती हैं, जो गमले में आसानी से उग सकते हैं. इसके अलावा आप इस वक्त बाजार में महंगी हो चुकी ब्रोकली को भी उगा सकते हैं. इससे आपको एकदम फ्रेश ब्रोकली घर में ही मिल जाएगी और उसमें केमिकल का खतरा भी नहीं रहेगा. इनके अलावा डेकोरेटिव प्लांट्स भी आराम से उगाए जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: जला-फुंका और काला कुकर भी चमकेगा नए जैसा, बस आजमाएं ये खास टिप्स