अधिकतर घरों में रात के समय लाइट चलने की वजह बहुत सारे कीड़े आने लगते हैं, जिससे अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं. अगर आपके घर में भी रात के समय काले छोटे बड़े कीड़े घर में आने लगते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिसकी मदद से आप इन कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खे के बारे में.


कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक


कीड़े की समस्या से बचने के लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लौंग के तेल को एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ मिलाकर भर दें. फिर इसे खिड़कियों और दरवाजों के आसपास स्प्रे करें.


नीम के तेल का इस्तेमाल


इसके अलावा आप नीम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. नीम का तेल भी कीड़ों को दूर रखने में प्रभावी होता है. आपको नीम के तेल को पानी के साथ मिलकर स्प्रे बॉटल में भरकर घर के दरवाजों, लाइट के आस पास और ऐसी जगहों पर स्प्रे करें खा से कीड़े ज्यादा आते हैं. ऐसा करने से कीड़े आने कम होंगे.


तुलसी का पौधा


तुलसी का पौधा कीड़ों को दूर रखने में मदद करता है. आप इसे अपने घर के आसपास लगा सकते हैं. अगर घर में कीड़ों की संख्या बहुत अधिक है, तो आप कीड़े मारने वाली दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, इनका इस्तेमाल करते समय निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और सावधानी बरतें.


पीली बत्तियों का इस्तेमाल करें


इसके अलावा आप पीली बत्तियों का इस्तेमाल करें, क्योंकि कीड़े पीली रोशनी की ओर कम आकर्षित होते हैं. आप रात में सफेद लाइट की जगह येलो बल्ब का इस्तेमाल करें.  यही नहीं आप खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी लगाएं. इससे कीड़े घर के अंदर नहीं आ पाएंगे.


पंखे चलाने से हवा का बहाव बढ़ता है और कीड़े कम आकर्षित होते हैं. ध्यान रहे जब लाइट की जरूरत ना हो तब लाइट बंद रखें. इन सभी उपायों को अपनाने से आपको कीड़ों से काफी हद तक राहत मिल सकती है.


यह भी पढ़ें: Home Tips: मैले स्विच बोर्ड ने खराब कर रखी है घर की खूबसूरती, तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर करें इन्हें साफ