दुनिया के हर घर की किचन में एल्युमीनियम फॉइल ऐसी चीज बन चुकी है, जिसने खाना पकाने और उसे रखने का तरीका बदल दिया है. खास बात यह है कि एल्युमीनियम से बनीं ये शीट्स पूरी तरह से स्वादहीन और गंधहीन होती हैं. यही वजह है कि इसे कई तरह के काम में इस्तेमाल किया जा सकता है. क्या आप सिल्वर फॉइल का इस्तेमाल सिर्फ रोटी रखने के लिए ही करती हैं तो यह स्पेशल न्यूज खास आपके लिए तैयार की गई है, क्योंकि सिल्वर फॉइल किचन के कई काम निपटाने में मदद कर सकती है. अगर आपके मन में भी सवाल उठ रहा है कि यह कैसे होगा तो यह खबर पढ़कर खुद ही जान लीजिए.


खाना पकाने में काम आएगी एल्युमीनियम फॉइल


एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए भी किया जा सकता है. आपको बस खाना पकाने वाली शीट्स और पैन को एल्युमीनियम फॉइल से कवर करना होगा. इससे आपके लिए बर्तन को साफ करना आसान होगा. साथ ही, खाना पकाते वक्त आपको एक जैसी हीट मिलेगी. मान लीजिए कि आपको केक बनाना है तो केक के बैटर को एल्युमीनियम फॉइल डालकर बेक कीजिए. इससे आपका केक अच्छी तरह और जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा.


ओवन को साफ रख सकती है एल्युमीनियम फॉइल


क्या आपको अपना ओवन साफ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है? अगर आपका जवाब हां है तो एल्युमीनियम फॉइल ओवन को साफ रखने में आपकी मदद कर सकती है. आपको बस ओवन की सबसे नीचे वाली रैक पर एल्युमीनियम फॉइल बिछानी होगी. इससे कोई भी सामान अगर गिरेगा तो वह फॉइल पर ही रह जाएगा और ओवन को साफ करना आसान होगा. हालांकि, आपको यह बात ध्यान रखनी होगी कि आपको एल्युमीनियम फॉइल से ओवन के पूरे बॉटम को कवर नहीं करना है, वरना एयरफ्लो ब्लॉक हो जाएगा. 


कैंची में धार भी रखेगी एल्युमीनियम फॉइल


आपके घर में भी रखी कैंची की धार खराब हो गई है तो आप एल्युमीनियम फॉइल की मदद से उनकी धार तेज कर सकती हैं. इसके लिए आपको एल्युमीनियम फॉइल की एक शीट लेनी होगी और उसे कई बार फोल्ड करना होगा. अब हर फोल्ड को खराब धार वाली कैंची से काट दीजिए. आपको यह प्रोसेस कई बार करना होगा. इसके लिए आप पहले से इस्तेमाल हो चुकी एल्युमीनियम फॉइल भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे कैंची के ब्लेड्स पर धार आ जाएगी और वह सही से काम करने लगेगी. 


यह भी पढ़ें: भूलकर भी मत फेंक देना फटे-पुराने मोजे, इन चीजों में आ सकते हैं काम