Home Tips: घर में कहां है घड़ी लगाने की सही जगह? ऑटोमैटिक हॉल की बढ़ जाएगी रौनक
घर को डेकोरेट करना हर कोई चाहता है. इस डेकोरेशन को पूरा करने में घड़ी काफी मदद करती है. आईए जानते हैं कहां पर घड़ी लगाना सही होता है.
![Home Tips: घर में कहां है घड़ी लगाने की सही जगह? ऑटोमैटिक हॉल की बढ़ जाएगी रौनक know right place to put the clock in house it increases beauty of wall Home Tips: घर में कहां है घड़ी लगाने की सही जगह? ऑटोमैटिक हॉल की बढ़ जाएगी रौनक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/04becb2ed69c6ce84126c3bcdc050bb31712051869147979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
घर को डेकोरेट करने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं. इसके लिए लोग बाजार से महंगे आइटम खरीद कर लाते हैं. जिससे घर और खूबसूरत दिखने लगता है. लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी कुछ ना कुछ कमी रह जाती है. घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए घड़ी एक अहम भूमिका निभाती है.
यहां घड़ी लगाना होगा सही
डेकोरेशन के नजरिए से बात करें तो आप अपने बेडरूम की पूर्व दिशा वाली दीवार पर लगा सकते हैं. बेडरूम में घड़ी लगाने के लिए आप फोटो फ्रेम वाली घड़ी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप बैठक हाल में भी घड़ी लगा सकते हैं. ध्यान रहे जब भी आप बैठक हाल में घड़ी लगाए तो दीवार के एकदम बीचो-बीच लगा सकते हैं. बैठक रूम वाली घड़ी साइज में थोड़ी बड़ी और दिखने में सुंदर होनी चाहिए. जिससे आने वाले का अटेंशन डायरेक्ट चला जाए.
घड़ी से भी घर की सुंदरता बढ़ती है. इसके अलावा आप सोफे सेट के ठीक ऊपर भी घड़ी लगा सकते हैं. डाइनिंग रूम में भी घड़ी लगाना काफी अच्छा रहेगा. इसके लिए आप दीवार के बीच में या फिर बफे के ऊपर घड़ी लगा सकते हैं. स्टडी रूम में एक सुंदर सी घड़ी लगाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है यहां आप अपनी टेबल के ठीक ऊपर एक प्यारी सी घड़ी लगा सकते हैं. इसके अलावा आपके बेड वाली दीवार पर भी घड़ी लगा ले तो घर की सुंदरता बढ़ सकती है.
इन बातों का रखें ध्यान
घड़ी लगाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है. सबसे पहले जब भी आप घड़ी लेने जाएं तो ध्यान रहे इसका आकर थोड़ा बड़ा और सजावटी डिजाइन वाला होना चाहिए. इससे यह घर की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. कमरे के रंग के हिसाब से ही आप घड़ी लेकर आए जिस घड़ी और दीवार के रंग का तालमेल बैठ जाए.
अगर आप स्टडी रूम के लिए घड़ी ला रहे हैं तो घड़ी का लुक स्टडी से रिलेटेड ज्यादा अच्छा रहेगा. घड़ी को ऐसी जगह लगाए जहां वह आसानी से सबकी नजर में आ जाए. घड़ी लगाने के बाद इसे रोजाना साफ करना बेहद जरूरी होता है वरना यह घर की सुंदरता पर प्रभाव डाल सकती है.
यह भी पढ़ें : बच्चों के कमरे के लिए बेस्ट रूम डेकोरेशन टिप्स, तुरंत बदल जाएगा कमरे का लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)