घर की सजावट करना अधिकतर लोगों को काफी पसंद होता है. आपको भी घर सजाना काफी पसंद है तो यह खबर आपके लिए है. घर सजाने के लिए लोग बाजार से महंगे आइटम खरीद कर लाते हैं. इन्हीं में से एक है चादर. घर की सुंदरता में चादर अहम भूमिका निभाती है. बेड पर चादर बिछाने से कमरे की रौनक और बढ़ जाती है. इसके लिए लोग डिजाइनर, कलरफुल बेडशीट बाजार से खरीद कर लाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो चादर गंदी होने पर ही उसे धोते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की चादर गंदी ना होने पर भी कितने दिन में इसे बदल लेना चाहिए.
कितनी बार बदलना चाहिए चादर
चादर ऊपर से गंदा दिखे या ना दिखे इसे हर हफ्ते में एक बार बदल लेना चाहिए. यदि आपको बहुत पसीना आता है, एलर्जी है या फिर आप बीमार हैं, तो एक हफ्ते में दो बार चादर को बदलना बेहद जरूरी होता है. अगर आप चादर नहीं बदलते हैं तो आपको और आपके बच्चों को कई बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है.
चादर धोने के कारण
एक हफ्ते में 1 से 2 बार चादर बदल लेना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार धूल मिट्टी उड़ते हुए चादर तक आ जाती है और जब हम सोने जाते हैं तो हमें खांसी जैसी दिक्कत होने लगती है. इसके अलावा चादर पर बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं इससे संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है. पसीना या लार आने की वजह से भी चादर पर गंदगी फैलती है और इससे भी कई बीमारियां हो सकती है.
इसके अलावा अगर आप एक हफ्ते में चादर नहीं बदलते हैं तो इससे आपको एलर्जी हो सकती है. इसलिए आपको हफ्ते में 1 से 2 बार चादर को बदल देना चाहिए. चादर धोते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है सबसे पहले आपको इसे गर्म पानी और हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर धोना चाहिए. चादर को कड़क धूप में सुखाना सही रहता है. इन सब चीजों को आजमा कर आप बीमारियों से बच सकते हैं. अगर फिर भी आपको किसी प्रकार की एलर्जी होती है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.