(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चेहरे पर कुछ भी सूट नहीं करता, तो घर पर बनाएं यह साबुन, बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल करें
अगर चेहरे पर कोई साबुन सूट नहीं करता, तो घर पर बनाएं यह नैचुरल साबुन. यह साबुन आसानी से बनेगा और बिना परेशानी के इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
क्या आपके चेहरे पर मार्केट में मिलने वाले साबुन और क्रीम सूट नहीं करते? अगर हां, तो परेशान न हों. आप घर पर ही कुछ नेचुरल चीजों से साबुन बना सकते हैं, जो न सिर्फ आपके बजट में होगा बल्कि आपकी स्किन को भी सूट करेगा. यह साबुन बनाना बहुत आसान है और इसके लिए जरूरी सामग्री भी आसानी से मिल जाएगी. इस होममेड साबुन का इस्तेमाल करके आप बिना किसी परेशानी के अपनी स्किन को साफ और हेल्दी रख सकते हैं. आइए जानते हैं कि यह साबुन कैसे बनाया जाता है.
कई बार हमें बाजार में मिलने वाले साबुन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स से एलर्जी हो जाती है या वे हमारी त्वचा पर सूट नहीं करते. ऐसे में, घर पर ही कुछ नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से साबुन बनाना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे आप घर पर आसानी से साबुन बना सकते हैं और उसे बिना किसी परेशानी के ..
सामग्री:
- ½ कप नारियल तेल
- ½ कप जैतून का तेल
- ½ कप अलसी का तेल
- ¼ कप सोडा
- ¾ कप ठंडा पानी
बनाने की विधि
- सबसे पहले सोडा को ठंडे पानी में घोलें और अच्छी तरह मिलाएं.
- अब नारियल तेल, जैतून का तेल, और अलसी का तेल को एक बड़े बर्तन में गरम करें.
- तेल का मिश्रण गरम होने पर, इसमें सोडा का घोल मिलाएं.
- इसे अच्छे से मिलाते रहें ताकि साबुन बनने लगे।
- जब मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तो इसे सांचों में डालें और ठंडा होने दें.
- साबुन को एक दिन के लिए ठंडा होने के बाद उसे सांचों से निकालें और इस्तेमाल करें.
जानें इस्तेमाल
इस होममेड साबुन का उपयोग आप रोजाना कर सकते हैं. यह नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से बना है, इसलिए यह आपके चेहरे पर बिना किसी परेशानी के सूट करेगा और आपकी त्वचा को मुलायम और स्वस्थ रखेगा.
यह भी पढ़ें :
बच्चों को गलत आदतों से बचाना है तो पेरेंट्स को खुद डालनी होंगी ये पांच आदतें