Home Tips : पोछा लगाते समय पानी में मिलाएं ये चीजें, पूरे दिन खुशबूदार रहेगा कमरा
चलिए जानते हैं कि कौन सी चीजें हैं जिन्हें आप अपने पोछे के पानी में मिला सकते हैं जो आपके घर को साफ-सुथरा और सुगंधित रखेंगी.
घर की सफाई कितनी भी कर लो, अगर घर में ताजगी की खुशबू न हो, तो सब अधूरा सा लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने पोछे के पानी में कुछ साधारण चीजों को मिलाकर न केवल अपने घर को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं, बल्कि पूरे दिन उसे खुशबूदार भी बनाए रख सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किन चीजों को आप अपने पोछे के पानी में मिला सकते हैं, जिससे आपका घर न सिर्फ साफ रहेगा, बल्कि सारा दिन ताजगी से भरा रहेगा.
नींबू का रस
नींबू का रस घर को साफ और ताजगी से भर देता है. इसके रस में मौजूद तत्व कीटाणुओं का नाश करते हैं और इसकी खुशबू से पूरे कमरे में ताजगी बनी रहती है. जब भी पोछा लगाएं, पानी में दो चम्मच नींबू का रस मिला लें. इससे आपका घर न सिर्फ साफ होगा बल्कि खुशबू से भी भर जाएगा.
विनेगर (सिरका)
विनेगर बहुत अच्छा डिसइंफेक्टेंट होता है जो गंदगी और दाग-धब्बे आसानी से साफ कर देता है. इसे पोछे के पानी में मिलाने से न सिर्फ आपका फर्श साफ होता है, बल्कि इसकी सुगंध से कमरा भी खुशबूदार बनता है. यह घर की सफाई में एक किफायती और बहुत ही उपयोगी है.
एसेंशियल ऑयल्स
पोछे के पानी में लैवेंडर, चंदन, या ईक्यूलिप्टस के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिला लें. ये तेल न केवल आपके घर में बढ़िया खुशबू फैलाते हैं, बल्कि इनसे मानसिक शांति और आराम भी मिलता है. इससे आपका घर न सिर्फ सुगंधित होगा, बल्कि आपको भी तरोताजा महसूस होगा.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा बदबू को दूर करने और फर्श की गहराई से सफाई में मददगार होता है. जब भी पोछा लगाएं, तो पानी में एक मुट्ठी बेकिंग सोडा मिला लें. यह आसान उपाय आपके फर्श को साफ करने के साथ-साथ उसे ताजगी से भर देता है.