गर्मी में कपड़ों से आती है पसीने की स्मेल तो आजमाएं ये घरेलू ट्रिक्स, तुरंत मिलेगा छुटकारा
गर्मियों में कपड़ों से पसीने की बदबू आपको परेशान कर रही है? आजमाइए ये आसान घरेलू उपाय और पाएं पसीने की दुर्गंध से तुरंत छुटकारा...
गर्मी के दिनों में पसीने की बदबू से बहुत से लोग परेशान रहते हैं, खासकर जब यह बदबू कपड़ों से आती है. कपड़ों से आने वाली पसीने की दुर्गंध न सिर्फ खुद को, बल्कि आसपास के लोगों को भी असहज कर सकती है. अगर आप भी इससे दिक्कत महसूस कर रहे हैं तो परेशान न हों. हम आपके लिए कुछ बहुत ही सरल घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जो आसानी से यह समस्या दूर कर देंगे. आज हम ऐसे ही कुछ उपाय बताएंगे जो जल्दी काम करते हैं और आपको फ्रेश रखते हैं.
नींबू का उपयोग
नींबू के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कपड़ों की बदबू दूर कर सकते हैं. आप या तो नींबू का रस सीधे पसीने के निशान वाले हिस्से पर रगड़ें या कपड़े धोने के पानी में मिला दें. इससे दुर्गंध में कमी आएगी और कपड़े ताजगी से भर उठेंगे.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी पसीने की बदबू को खत्म करने का एक अच्छा तरीका है. आप इसे उन जगहों पर लगाएं जहां पसीने के दाग हैं. बस थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें और दाग पर छिड़कें. इसे कुछ घंटे वैसे ही छोड़ दें, फिर उस कपड़े को अच्छी तरह से धो लें. इससे कपड़े से बदबू चली जाएगी और वे फिर से ताजा महसूस होंगे.
सिरका
सिरका भी कपड़ों से बदबू हटाने का बहुत अच्छा उपाय है. आप कपड़े धोने के पानी में थोड़ा सिरका मिला सकते हैं, इससे बदबू दूर होगी. अगर कपड़े पर ज्यादा स्मेल है, तो आप सीधे उस जगह पर सिरका लगा सकते हैं. इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर धो लें. इससे स्मेल चली जाएगी और कपड़े फिर से फ्रेश हो जाएंगे.
ताजे कपड़े पहनें
गर्मी के दिनों में हमेशा साफ और सूखे कपड़े पहनना चाहिए. इस मौसम में कपड़े अक्सर बदलें और उन्हें खुली और हवादार जगह पर सुखाएं. ऐसा करने से कपड़े लंबे समय तक ताजा रहेंगे और दुर्गंध से बचे रहेंगे.
ये भी पढ़ें :
पति-पत्नी के बीच में कभी ना आए तीसरा, जरूर से याद रखें ये बातें