बरसात के मौसम में दरवाजे फूल जाते हैं, जिससे दरवाजे से आवाज आने लगती है. दरवाजे की इस आवाज से अधिकतर लोग परेशान हो जाते हैं और चिड़ने लगते हैं. इससे बचने के लिए लोग कई कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी दरवाजा से आवाज आनी बंद नहीं होती है. अगर आप इससे परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है.


दरवाजे से आने वाली आवाज के कारण


आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप दरवाजे से आने वाली आवाज को बंद कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में. दरवाजे से आवाज आने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे दरवाजे का ढीला होना, जोड़ों में ग्रीस न होना, या दरवाजे के निचले हिस्से का फर्श से रगड़ना. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. 


इन आसान टिप्स को करें फॉलो


आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. सबसे पहले आप दरवाजे के हिंजों में थोड़ा सा ग्रीस लगाएं. इससे दरवाजा आसानी से खुलने और बंद होने लगेगा और आवाज भी कम हो जायेगी.  इसके अलावा अगर हिंज के बोल्ट ढीले हैं, तो आप उन्हें कस सकते हैं.


नए हिंज और डोर स्टॉप लगवाएं


अगर हिंज खराब हो गए हैं, तो आप नए हिंज लगवा लें. इसके अलावा कई बार दरवाजे के निचले हिस्से की वजह से भी आवाज आने लगती है. ऐसे में आप दरवाजे के निचले हिस्से की जांच करें. दरवाजे के निचले हिस्से में एक डोर स्टॉप लगाएं. यह दरवाजे को पूरी तरह से बंद होने से रोकेगा और आवाज कम करने में मदद करता है. 


दरवाजे के किनारों पर लगाएं वेदर स्ट्रिप


आप दरवाजे के किनारों पर वेदर स्ट्रिप लगा सकते हैं. अगर आप खुद से दरवाजे को सही नहीं कर पा रहे हैं, तो किसी पेशेवर कारपेंटर की मदद जरूर लें. आप दरवाजे के हैंडल और लोक की जांच भी करवा सकते हैं. अगर इनमें गड़बड़ी है, तो आप इन्हें बदल सकते हैं इससे दरवाजे से आवाज आना काम हो जाएगी. 


दरवाजों की नियमित रूप से जांच करें


इसके अलावा आप दरवाजों की नियमित रूप से जांच करते रहें. ताकि आगे चलकर आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. इन उपायों को अपनाकर आप आसानी से दरवाजों से आने वाली आवाज को कम कर सकते हैं और अपने घर को शांत बना सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Home Tips: बरसात के मौसम में बाथरूम में आने लगे हैं कीड़े, तो इन टिप्स को फॉलो कर पाएं परमानेंट छुटकारा