घर के अंदर आप भी सुखाते हैं कपड़े? जान लीजिए कितना है खतरनाक
कपड़े सुखाने के दौरान एक बात का खास ख्याल रखें कि कपड़े में ज्यादा नमी न रहें क्योंकि यह फिर कपड़े में बैक्टीरिया पैदा कर सकता है. कपड़ा सुखाने के दौरान खास चीजों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है.

मौसम खराब होने पर लोग अक्सर घर के अंदर कपड़े सुखाते हैं. खासकर बारिश या ठंडे मौसम में जब बाहर ठंडी हवा चलती है या बारिश होती है तो अक्सर लोग कपड़े घर में सुखाते हैं. हालांकि, कपड़े सुखाने के दौरान एक बात का खास ख्याल रखें कि कपड़े में ज्यादा नमी न रहें क्योंकि यह फिर कपड़े में बैक्टीरिया पैदा कर सकता है. कपड़ा सुखाने के दौरान खास चीजों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है.
घर के अंदर कपड़े सुखाते समय इन बातों का खास ध्यान रखें
घर के अंदर वेंटिलेशन जरूरी:
अगर रूम या घर के अंदर ठीक से हवा का आना जाना है तो कपड़े ठीक से सुख जाएंगे. इसमें बैक्टीरिया पनपने का डर नहीं रहता है. कपड़े में नमी जमा होने से रोकने के लिए खिड़कियां और दरवाज़े खोलें.
डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें:
डीह्यूमिडिफायर अंदर कपड़े सुखाते समय नमी के लेवल को रोकने में मदद कर सकता है.
अच्छी तरह हवादार कमरा चुनें:
कपड़े सुखाने के लिए ऐसे रूम चुने जिसमें हवा अच्छे तरीके से आता जाता है. जैसे कि पंखे वाला बाथरूम.
यह भी पढ़ें : घर पर रोज बनाएं इस चीज की चटनी, यूरिक एसिड का हो जाएगा सफाया
ड्राई रैक और सुखाने की लाइनें
गीले कपड़ों को फैलाने और तेज़ी से सुखाने की सुविधा के लिए सुखाने की रैक या कपड़े की लाइनों का इस्तेमाल करें.
कपड़ों को अच्छी तरह निचोड़ें
कपड़े को टांगने से पहले अपने कपड़ों से जितना संभव हो उतना अतिरिक्त पानी निचोड़ना सुनिश्चित करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

