शेविंग क्रीम का उपयोग सिर्फ शेविंग के लिए ही नहीं, बल्कि सफाई के लिए भी किया जा सकता है. यह बात शायद आपको अजीब लगे, लेकिन शेविंग क्रीम से आप कई चीजों को नया जैसा चमका सकते हैं. अगर आपके घर में कोई शेविंग क्रीम पड़ी है तो आप उसे इन चीजों पर अजमाकर देखें. बिल्कुल नया जैसा चमक जाएगा. 


फर्नीचर की सफाई
अगर आपके घर में लेदर का फर्नीचर है, तो आपको उसकी खास देखभाल करनी पड़ती होगी. तेल के दाग लगने पर फर्नीचर गंदा दिखने लगता है. इन दागों को हटाने के लिए आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. दाग वाली जगह पर शेविंग क्रीम लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें. फिर एक साफ कपड़े से पोंछ लें. दाग गायब हो जाएंगे और फर्नीचर चमक उठेगा.


चांदी की ज्वेलरी की सफाई
चांदी की ज्वेलरी समय के साथ काली पड़ जाती है. उसकी चमक लौटाने के लिए शेविंग क्रीम का उपयोग करें. ज्वेलरी पर शेविंग क्रीम लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर उसे पानी से धो लें. ज्वेलरी की चमक वापस आ जाएगी. जब ज्वेलरी सूख जाए, तो उसे पेपर नेपकिन में लपेटकर रखें. 


शीशे की सफाई
घर के शीशे साफ और चमकदार होना चाहिए. अगर शीशे पर दाग लग गए हैं, तो शेविंग क्रीम से इन्हें साफ करें. दाग वाली जगह पर शेविंग क्रीम लगाएं और फिर साफ कपड़े से पोंछ लें. शीशा नया जैसा चमकने लगेगा. 


नेल पेंट रिमूवर
अगर आपका नेल पेंट रिमूवर खत्म हो गया है, तो शेविंग क्रीम का उपयोग करें. नाखूनों पर शेविंग क्रीम लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर कॉटन से पोंछ लें. नेल पेंट हट जाएगा।.लेकिन इसे स्थायी समाधान न मानें और अच्छे नेल पेंट रिमूवर का ही इस्तेमाल करें.


माइक्रोवेव की सफाई
आप शेविंग क्रीम से माइक्रोवेव की बाहरी सफाई भी कर सकते हैं. इसके लिए शेविंग क्रीम से झाग बनाएं और इसे माइक्रोवेव पर लगाएं.10 मिनट के बाद सूखे कपड़े से माइक्रोवेव को पोंछ लें. ध्यान रखें कि गीले कपड़े या पानी का उपयोग बिल्कुल न करें. इस तरह, आपका माइक्रोवेव चमक उठेगा और नया जैसा लगेगा.


ये भी पढ़ें: 
मर्दों के गॉल ब्लैडर में स्टोन की दिक्कत ज्यादा होती है या महिलाओं को, आखिर इसकी वजह क्या है?