कॉलेज लाइफ काफी हेक्टिक होती है. स्टूडेंट्स पर हमेशा असाइनमेंट, प्रोजेक्ट सबमिशन के साथ-साथ रिसर्च की डेडलाइन होश उड़ाने में कोई कसर छोड़ते. ऐसे में शेड्यूल इतना बिजी रहता है कि खुद के लिए खाना बनाना नामुमकिन जैसा होता है. ऐसे में हम आपको कई आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी लाइफ आसान हो जाएगी.
माइक्रोवेव को बनाएं दोस्त
माइक्रोवेव का इस्तेमाल सिर्फ खाने को दोबारा गरम करने के लिए नहीं होता है. आप इसमें कई चीजें बेहद आसानी से बना सकते हैं. अगर आप चुटकियों में खाना तैयार चाहते हैं तो अंडे तैयार करने से लेकर पिज्जा बनाने तक के काम माइक्रोवेव में बेहद आसानी से हो सकते हैं.
चुटकियों में बन जाती हैं ये चीजें
स्टूडेंट्स की लाइफलाइन की बात करें तो पास्ता, सूप और फ्राइज आदि इस लिस्ट में सबसे ऊपर रहते हैं. खास बात यह है कि इन चीजों को बनाने के लिए आपको ज्यादा बर्तनों की जरूरत भी नहीं होती है. इन चीजों को बनाने में न तो ज्यादा वक्त लगता है और आपको इनके साथ एक्स्ट्रा डिश भी नहीं बनानी पड़ेगी.
नूडल्स का तो जवाब नहीं
कॉलेज लाइफ में खाने की चिंता हो और आपके पास नूडल्स न हो, ऐसा होना नामुमकिन है. अगर आप नूडल्स को हेल्दी बनाना चाहते हैं तो इसमें सब्जियां, अंडे और जरूरत के हिसाब से मीट भी डाल सकते हैं. इससे नूडल्स न सिर्फ स्वादिष्ट हो जाएंगे, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद रहेंगे.
वक्त बचाने में स्मूदीज सुपरफास्ट
अगर आपके पास वक्त नहीं है और हेल्दी डाइट चाहते हैं तो स्मूदीज बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. आपको बस फ्रोजन फ्रूट्स को ब्लेंड करना है और इसमें दूध या योगर्ट मिलाना है. बस आपके लिए हेल्दी स्मूदी तैयार है, जो आपको दिनभर एनर्जेटिक रखेगा.
हर सामान पर लगाएं स्टीकर, बचेगा वक्त
अगर आप कॉलेज लाइफ में खुद खाना बनाना पसंद करते हैं तो किचन में हर सामान पर स्टीकर लगा दीजिए. इससे आपको कोई भी सामान ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी और आपका काफी वक्त बच जाएगा. यह बात भी ध्यान रखें कि अगर आपके पास खाली जार और कंटेनर हैं तो उन्हें सामान रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कपड़ों पर लगे चाय के निशान छुड़ा रहे पसीने तो इन हैक्स से आसान कर लीजिए अपनी मुसीबत