Home Decor Tips: घर का लुक तो खराब नहीं कर रहे आपके कुशन-कालीन, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां?
घर को सजाना एक सुकूनदायक काम है, जिसे लोग बड़े ही शौक से करते हैं. हालांकि, केवल नई चीजें लगा देना ही सजावट नहीं होती. हम आपको कुछ आम गलतियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए.
घर को सजाने-संवारना आखिर किसे पसंद नहीं होता होगा. यह एक ऐसा काम है, जिसे सभी बड़े शौक से करते हैं और अक्सर नए-नए ट्रेंडी चीजें खरीदते ही रहते हैं, जिससे कि हमारा घर खूबसूरत और स्टाइलिश दिखे. लेकिन कई बार कुछ लोगों से अनजाने में ही सही छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं, जिससे घर को खूबसूरत दिखाने वाली चीज भी खराब दिख सकती है और घर की शोभा कम हो जाती है. हम आपको ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने रहे हैं, जिसका ध्यान रखकर आप घर को डेकोरेट करेंगे, तो आपके घर का एक दम परफेक्ट डेकोरेशन होगा.
घर को सजाने के लिए टिप्स
पर्दों का गलत सेलेक्शन- पर्दो के सिलेक्शन में एक छोटी गलती हर किसी के घर में देखने को मिलती है. लोग खिड़की छोटी होने पर उसके बराबरी का पर्दा लगा देते हैं, साथ ही दरवाजे के पर्दे भी ऊंचे रखते हैं. जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, पदों की लंबाई हमेशा सही रखना चाहिए. छोटे पर्दे कमरे की शोभा बिगाड़ देते हैं और पर्दे छोटे होने के कारण दीवारों की लंबाई भी कम नजर आती है.
कालीन का साइज- सभी जानते हैं कि कालीन घर की खूबसूरती को दोगुना कर देती है. लेकिन इसका सही सिलेक्शन न होने पर घर की शोभा खराब भी हो जाती है. इसलिए कालीन का चुनाव करते वक्त साइज का हमेशा ध्यान रखें. कालीन का आकार हमेशा बड़ा होना चाहिए, ताकी फर्नीचर कालीन के ऊपर रखा जा सके. हालांकि अगर आप ज्यादा बड़ा गलीचा नहीं ले सकते तो इतना साइज जरूर रखें कि सोफे के आगे वाले पाये इसके ऊपर आ जाएं.
सोच-समझकर चुनें थीम- आज कल लोग थीम के हिसाब से घर का डेकोरेशन करने लगे हैं जैसे कि जंगल, सुमंद्र या फिर कलर थीम आदि. लेकिन आपको ये बात भी दिमाग में रखना चाहिए कि किसी भी थीम को बदलना आसान नहीं होता. ऐसे में अगर आप थोड़े ही दिन में थीम से ऊब गए तो फि बदलाव करना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि सारा सजावट का सामान थीम के हिसाब से होता है, जिससे खर्च भी बढ़ जाता है. इसलिए थीम का चुनाव सोच-समझकर ही करें.
कितने कुशन्स रखने चाहिए- बदलते वक्त के साथ कई सारे कुशन रखने का चलन बढ़ गया है, जिनमें अलग-अलग आकार के कुशन तकियों को शामिल किया जाता है. लेकिन सोफे पर ज्यादा कुशन होने की वजह से कई बार बैठने की परेशानी होने लगती है. क्योंकि सारी जगह तो कुशन ले लेते हैं अब मेहमान कहां बैठें? फिर इन्हें अलग करके बैठना भी अच्छा नहीं लगता, इसलिए सीमित संख्या में ही कुशन रखें.
सही ऊंचाई का रखें ध्यान- घर में अगर आप सजावट का कोई सामान लगा रहे हैं, तो ऊंचाई का भी ध्यान रखें. क्योंकि साफ दिखना ही सही साज-सज्जा के मायने होते हैं. इसलिए पेंटिंग या तस्वीरों को आंखों के लेवल पर या फिर सामान्य ऊंचाई पर लगाना चाहिए. यही बात लैंप और झूमर को लेकर भी फिट बैठती है क्योंकि आप कमरे को रोशन करना चाहते हैं, ना की छत को इसलिए लैंप और झूमर को भी सामान्य ऊंचाई पर ही लगाएं, ताकि रोशनी भी हो और खूबसूरती भी दिखाई दे.