Home Tips: दिनभर के थके-हारे काम से लौटने के बाद एक खुशबूदार घर में एंट्री करने से मूड अपने आप ही लिफ्ट हो जाता है. आपने कई बार ऐसा महसूस किया होगा, किसी मॉल या शोरूम में एंट्री करने के बाद अगर वहां अच्छी फ्रेग्रेंस हो, तो आप माइंड शांत और खुश महसूस करने लगता है. इसी तरह घर में भी अगर मनमोहक सुगंध बनी रहे, तो दिल और दिमाग दोनों शांत रहते हैं. इतना ही नहीं घर का माहौल भी काफी पॉजिटिव रहता है. हालांकि, घर के अंदर की एयर क्वालिटी थोड़ी अलग होती है. इसलिए यहां के माहौल को बेहतर बनाने के लिए अरोमा कैंडल्स आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं. अगर आप भी इसे अपने घर के लिए खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन नहीं जानते कि कौन सा फ्रेग्रेंस आपके लिए सही होगा तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही इनके इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है आइये यह भी जानते हैं.


इंडोर अरोमा कैंडल्स के लिए टिप्स एंड ट्रिक्स


अच्छी क्वालिटी वाली मोमबत्तियां चुनें: हमेशा सोया, मोम या कोकोनट वैक्स जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट से बनी मोमबत्तियों को चुनें. यह नॉन टॉक्सिक केमिकल से बनी होती हैं और घर में कम प्रदूषण पैदा करती हैं. इसके अलावा मोमबत्ती में लगी बाती पर भी गौर करें. यह लेड फ्री इंग्रीडिएंट से बनी होनी चाहिए. इसके लिए "कम-वीओसी" या "वीओसी-फ्री" का निशान चेक करें.


फ्रेग्रेंस इंग्रीडिएंट का ध्यान रखें: सिंथेटिक फ्रेग्रेंस वाले इंग्रीडिएंट का ध्यान रखें, जिसमें फ़ेथलेट्स केमिकल का इस्तेमाल किया गया है. ये आपके लिए हानिकारक हो सकती हैं. हमेशा एसेंशियल ऑयल या नेचुरल एक्स्ट्रैक्ट्स वाले वाले  अरोमा कैंडिल्स चुनें.


वेंटिलेशन: जब भी मोमबत्ती जलाएं तब घर के खिड़की दरवाजे खुले रखें और बाहर की ताजी हवा को अंदर आने दें. इसके अलावा मोमबत्ती का इस्तेमाल करते समय कमरे के वेंटिलेशन में सुधार करें.


मोमबत्ती जलाने का समय सीमित करें: इनडोर एयर पॉल्यूटेंट्स के संपर्क को कम करने के लिए लंबे समय तक मोमबत्तियां जलाने से बचें. कमरे से बाहर निकलते समय मोमबत्तियों को बुझा दें.


मोमबत्ती होल्डर का इस्तेमाल करें: मोम को सतह पर टपकने से रोकने के लिए मोमबत्ती को होल्डर में ही रखें, जिससे गंदगी न फैले और कुछ जलने का खतरा भी न रहे.


विक्स को ट्रिम करें: कई बार मोमबत्ती जलते समय उसके धुएं से कालिख निकलने लगती है, इसे रोकने के लिए नियमित रूप से मोमबत्ती की विक्स को ट्रिम करें, जिससे एक नॉर्मल फ्लेम निकले.