Home Tips: बाथरूम रहता है गंदा तो यूज कर लीजिए 10 रुपये की यह चीज, फिर चमकेगा कोना-कोना
How to Clean Bathroom: हफ्ते में कई बार बाथरूम साफ करते हैं, फिर भी वह चमकता नहीं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये टिप्स आपका काम आसान कर सकते हैं.
बाथरूम साफ करना हो तो आप भी हजारों-लाखों लोगों की तरह महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर भरोसा करते होंगे. बाथरूम चमकाने के लिए आप बार-बार उनका इस्तेमाल भी करते होंगे, लेकिन अब यह काम आप महज 10 रुपये खर्च करके भी कर सकते हैं. इस देसी नुस्खे से आपका बाथरूम एकदम चमचमा जाएगा.
यह छोटी-सी चीज बड़े काम की
नहाते वक्त गंदा बाथरूम किसी को पसंद नहीं होता. हर कोई चाहता है कि उसका बाथरूम शीशे की तरह चमचमाए, लेकिन इसके लिए हर महीने सैकड़ों रुपये खर्च करने पड़ जाते हैं. आप सिर्फ 10 रुपये की फिटकरी से बाथरूम को चमका सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि फिटकरी आपके काम कैसे आ सकती है.
ऐसे काम आएगी फिटकरी
बाथरूम साफ करने के लिए आपको बस 10 रुपये की फिटकरी खरीदनी है. इसे पूरी तरह चूरा-चूरा कर लीजिए और पानी में डालकर गर्म होने के लिए बर्तन को गैस पर रख दीजिए. पानी को तब तक उबालिए, जब तक फिटकरी पूरी तरह घुल न जाए. अब फिटकरी के इस पानी को बाथरूम में उस जगह डालिए, जहां गंदगी लगी है. कुछ देर बाद ब्रश से उस जगह को रगड़ दीजिए. इसके बाद बाथरूम में गंदगी का नाम-ओ-निशान नहीं रहेगा.
टाइल्स साफ करने में भी मिलेगी मदद
अगर आप टाइल्स साफ करना चाहती हैं तो फिटकरी उस वक्त भी बेहद काम आएगी. अगर आपके बाथरूम में भी दो टाइल्स के बीच गंदगी है तो इस टेक्निक से आप चुटकियों में इस गंदगी को साफ कर सकती हैं. इसके लिए आपको फिटकरी के उबले हुए पानी में थोड़ा डिटर्जेंट मिलाना होगा. इस घोल को किसी छोटे से ब्रश की मदद से टाइल्स के बीच वाले हिस्से पर लगा दीजिए और कुछ देर तक रगड़ दीजिए. टाइल्स के बीच जमी गंदगी पलभर में छूमंतर हो जाएगी.
टॉयलेट शीट भी चमकाएगा यह तरीका
टॉयलेट शीट साफ करने के लिए आप अक्सर टॉयलेट क्लीनर इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन 10 रुपये का यह फॉर्म्युला टॉयलेट शीट चमकाने में भी आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको फिटकरी के घोल में बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट मिलाना होगा. अब इस घोल को टॉयलेट शीट पर लगे दाग-धब्बों पर डालकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. अब टॉयलेट क्लीनिंग ब्रश की मदद लें और उस पॉइंट को थोड़ा रगड़ दीजिए. कसम से आपका टॉयलेट एकदम नया जैसा जाएगा.
दरवाजों के किनारों से भी दाग होंगे दूर
बाथरूम का गेट तो आप पानी और डिटर्जेंट आदि से बार-बार साफ कर लेते हैं, लेकिन उसके किनारे अक्सर गंदे रह जाते हैं. फिटकरी वाला फॉर्म्युला बाथरूम के दरवाजों के किनारों को भी चमकाने के काम आ सकता है. इकसे लिए फिटकरी के छोटे-छोटे टुकड़े करके उसे पानी में उबाल लीजिए. इसके बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट मिलाकर घोल बना लीजिए. अब सूती कपड़े की मदद से इस घोल को दरवाजों के किनारों पर लगे दाग-धब्बों पर लगा दीजिए और कुछ वक्त के लिए छोड़ दीजिए. 10 मिनट बाद ब्रश से उन पॉइंट्स को रगड़ दीजिए. देखिए दरवाजे के किनारों से गंदगी दूर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: कटरीना की तरह आपको भी छिपकली से लगता है डर तो आजमाएं ये ट्रिक्स, घर से हो जाएंगी छूमंतर