टूटे मग को छोटे पौधों के लिए गमले के रूप में उपयोग करें. बस इसमें थोड़ी मिट्टी डालें और छोटे पौधे या सुकुलेंट्स लगाएं. यह आपके घर की खिड़की या बालकनी में खूबसूरती से जगह बना लेगा.
पेन स्टैंड
अगर आपका कॉफी मग टूट गया है तो उसे फेंके नहीं. उस टूटे हुए मग को अपने डेस्क के लिए पेन स्टैंड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप पेन, पेंसिल, रबर, और छोटे स्केल जैसी छोटी-छोटी चीजें रख सकते हैं. मग को अच्छे से डिकोर कर आप जब टेबल पर रखेंगे तो यह बुहत ही सुंदर लगेगा.
ज्वेलरी होल्डर
आप टूटे मग को ज्वेलरी होल्डर के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं. इसमें आप अपनी रोज़ाना पहनने वाली छोटी-मोटी ज्वेलरी जैसे अंगूठियां, बालियां और चेन रख सकते हैं. टूटे मग को सजाने के लिए उस पर रंगीन पत्थर, चमकीली टेप, पेंट या स्टिकर लगा सकते हैं. यह देखने में सुंदर लगेगा और घर की शोभा बढ़ाएगा.
डेकोरेटिव आइटम
अगर आपके कॉफी मग पर कोई सुंदर डिज़ाइन या खास प्रिंट है, तो आप उसे फेंकने की जगह एक शोपीस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
- टूटा मग, छोटी फोटो लें. मग के अंदर एक छोटी फोटो फिट करें और इसे डिस्प्ले के रूप में उपयोग करें.
- टूटा मग, छोटा पानी का पंप, पानी लें. मग में पानी का पंप लगाएं और पानी को सर्कुलेट करने दें. यह लिविंग रूम में रख सकते हैं.
- टूटा मग, मोमबत्ती लें. मग के अंदर मोमबत्ती रखें और इसे डिनर टेबल पर या लिविंग रूम में सजावट के रूप में उपयोग करें.
यह भी पढ़ें:
Summer Home DIY: गर्मियों में घर सजाने के यूनिक तरीके, वह भी कम बजट में