रोजाना सुबह तैयार होकर ऑफिस जाने के बाद ऑफिस जाते ही गंदगी दिख जाए, तो दिमाग खराब हो जाता है और पूरा दिन बहुत गंदा गुजरता है. अगर आपके साथ भी ऐसी प्रॉब्लम है, तो अब आप अपनी ऑफिस की टेबल को खूबसूरत बना सकते हैं.


जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे आइडिया देने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपनी ऑफिस टेबल को डेकोरेट कर सकते हैं. अगर आपकी ऑफिस टेबल डेकोरेट रहेगी, तो आपका कम करने में ज्यादा मन लगेगा. आइए जानते हैं ऑफिस टेबल को डेकोरेट करने का तरीका.


ऑफिस टेबल को डेकोरेट करने का तरीका


अपने ऑफिस की टेबल को एक आकर्षक बनाने के लिए आप कुछ छोटे-छोटे बदलाव कर सकते हैं. ये बदलाव न सिर्फ आपकी टेबल को खूबसूरत बनाएं, बल्कि आपकी पर्सनेलिटी को भी बढ़ा सकते हैं. आप अपनी ऑफिस की टेबल पर एक छोटा सा पौधा रख सकते हैं.


टेराकोटा पॉट या क्यूट पॉट का इस्तेमाल


यह आपकी टेबल को खूबसूरत बनाने में काफी मदद करेगा. यह न सिर्फ आपकी आंखों को सुकून देगा बल्कि हवा को भी शुद्ध करेगा. आप पौधा रखने के लिए टेराकोटा पॉट या एक क्यूट पॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


डेस्क ऑर्गेनाइजर का करें इस्तेमाल


इसके अलावा आप ऑफिस की टेबल पर डेस्क ऑर्गेनाइजर रख सकते हैं. यह आपकी टेबल को एक नया लुक देगा और हर कोई आपकी टेबल की तारीफ करेगा. आपको मार्केट में आसानी से अलग-अलग डिजाइन के डेस्क ऑर्गेनाइजर मिल जाएंगे. 


कलरफुल पेपर पर लिखे नोट


आपको कलरफुल पेपर पर ब्लैक मार्कर से अलग-अलग छोटे नोट लिखकर टेबल के पीछे वाली दीवार पर चिपकाने होंगे. इससे भी आपकी टेबल का लुक खूबसूरत लगेगा. आप इन नोटिस पर मोटिवेशनल थॉट, शायरी या कुछ अच्छी चीजें लिख सकते हैं.


फ्रेम में लगाएं पसंदीदा तस्वीरें


आप अपनी पसंदीदा तस्वीरों को एक छोटे से फ्रेम में लगाकर अपनी टेबल पर रखें. यह आपको प्रेरित करेगा और काम के समय आपको खुशी देगा. इसके अलावा आप अपनी टेबल पर एक खूबसूरत वॉच रख सकते हैं, जिसे देखकर हर किसी का अट्रैक्शन आपकी टेबल की तरफ पड़ेगा और लोग तारीफ करने लगेंगे. 


स्टेशनरी के सामान रखें


आप अपनी टेबल पर एक डिजाइनर मग रखें, उसमें सभी स्टेशनरी के सामान रख दें. इससे भी आपकी टेबल खूबसूरत दिखेगी. इसके अलावा आप एक छोटी मूर्ति, क्रिस्टल, या एक शंख आपकी टेबल पर रख सकते हैं. आप समय-समय पर अपनी टेबल की सजावट को बदलते रहें. इन सभी टिप्स की मदद से आप अपनी ऑफिस टेबल को खूबसूरत बना सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Home Tips: बरसात के मौसम में बाथरूम में आने लगे हैं कीड़े, तो इन टिप्स को फॉलो कर पाएं परमानेंट छुटकारा