Coconut Sugar Scrub For Body: ज्यादातर लोग सिर्फ फेस को चमकाने में लगे रहते हैं, लेकिन गर्मी और पसीने में आपको पूरी को साफ रखने की जरूरत होती है. ऐसे में आप चेहरे के साथ-साथ पूरे शरीर पर स्क्रब का इस्तेमाल करें. गर्मी में पसीने और धूल-मिट्टी से शरीर के दूसरे पार्ट्स को भी उतने ही प्रभावित होते हैं जितना चेहरा. ऐसे में पूरी बॉडी को खास देखभाल की जरूरत होती है. स्क्रब करने से त्वचा में मौजूद गंदगी निकल जाती है और स्किन सॉफ्ट बन जाती है. अगर आप फुल बॉडी स्क्रब करना चाहते हैं तो इसके लिए कोकोनट-शुगर अच्छा ऑप्शन है. जानते हैं कोकोनट शुगर से कैसे करें स्क्रबिंग. 


कोकोनट शुगर से स्क्रब बनाने का तरीका
आपको इसके लिए सूखे नारियल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटना है. अब इसे मिक्सर में डालकर पाउडर जैसा तैयार कर लें. इसमें 1 बड़ी चम्मच चीनी, 1 बड़ा चम्मच कोकोनट ऑयल और थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करें. अब इसे स्किन पर लगाएं और स्क्रबिंग करें.


कोकोनट शुगर स्क्रब का कैसे इस्तेमाल करें
कोकोनट शुगर स्क्रब को शरीर पर लगाएं और हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें. आप इससे चेहरे के अलावा गर्दन, कोहनी, घुटने और एड़ियों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे डेड स्किन निकल जाएगी और त्वचा एकदम मुलायम बन जाएगी. करीब 15 मिनट तक स्क्रब को लगा रहने दें और फिर सादा पानी से नहा लें. आप इसे हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर इस्तेमाल करें. 


कोकोनट शुगर स्क्रब के फायदे
1- इस स्क्रब से त्वचा की डेड स्किन सेल्स खत्म हो जाएंगी.
2- स्क्रब करने से त्वचा साफ होगी और रंगत सुधार आएगा.
3- इससे स्किन की नमी बरकरार रहती है और त्वचा ड्राई होने से बचती है.
4- जो लोग हफ्ते में एक बार स्क्रब करते हैं उनकी स्किन सॉफ्ट और खिली-खिली बनती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:  Health Tips: क्या खाना खाने के बाद ग्रीन टी पीने से वजन घटता है, जानिए क्या है सच?