Banana For Skin: फेशियल कराने के बाद स्किन पर ग्लो आने लगता है. मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन एकदम साफ हो जाती है. करवा चौथ से पहले अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है या फिर कैमिकल वाले फेशियल से बचना चाहती हैं तो घर में केले से फेशियल कर सकती हैं. बनाना फेशियल करना बहुत ही आसान है. केला ऐसा फल है जो सभी के घरों में आसानी से मिल जाता है. फेशियल के लिए आपको पका केला चाहिए. केला से फेशियल करने पर स्किन में निखार आ जाता है. इससे झुर्रियों की समस्या दूर होती है और स्किन टाइट होती है. आइये जानते हैं घर में कैसे करें बनाना फेशियल और इसके लिए आपको क्या सामान चाहिए.
बनाना फेशियल करने के लिए सामग्री
इसके लिए आपको 1 अच्छा पका हुआ केला चाहिए. इसमें डालने के लिए 2 चम्मच शहद, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच नारियल का तेल चाहिए.
बनाना फेशियल करने का तरीका (Banan Facial At Home)
1- केला से घर में फेशियल करने के लिए सारी चीजों अच्छी तरह से मिक्स कर लें. आप चाहें तो ब्लेंडर की मदद से स्मूद पेस्ट बना लें.
2- अब इस पेस्ट को किसी बाउल में निकाल लें. इसे चेहरे पर मसाजिंग क्रीम की तरह इस्तेमाल करना है.
3- अब अपने फेस पर केला का पेस्ट लगाएं और चेहर पर हल्के हाथ से मालिश करते रहें.
4- सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें. आपको करीब 10-15 मिनट तक अच्छी मसाज करनी है.
5- फेशियल करते वक्त त्वचा के एक्यूप्रेशर प्वाइंट को दवाएं इससे फेस पर ग्लो आने लगेगा.
6- अच्छी मसाज करने के बाद फेस पर केले के पेस्ट लगा लें. इसे फेसपैक की तरह 10 मिनट तक लगाकर रखें.
7- जब फेसपैक हल्का सूख जाए तो चेहरे को सादा पानी से अच्छी तरह धो लें.
8- इसके बाद फेस पर कोई क्रीम या लोशन अप्लाई करें. थोड़ी देर में ही आपको चेहरे पर फर्क नज़र आने लगेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Vrat: करवाचौथ से एक दिन पहले और सुबह सरगी में खाएं ये चीजें, दिनभर नहीं लगेगी भूख-प्यास
ये भी पढ़ें: Glowing Skin: दाग-धब्बे और पिंपल्स सब हो जाएंगे गायब, चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें