White Hair Home Remedies: किचन में कई ऐसी चीजें होती हैं जिनके उपयोग से सेहत के साथ त्वचा को भी कई फायदें मिलते हैं. यहां हम आपके सफेद बालों को दूर करने के उपाय बताने वाले हैं. जी हां, कलौंजी (Kalonji) की मदद से आप अपने ग्रे बालों से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही इसके कई और अन्य फायदें आपके बालों को मिलेंगे. वैसे तो आजकल हर अगला इंसान इस सफेद बाल की समस्या से परेशान है. तो आइए जानते हैं कि कैसे आप कलौंजी की मदद से अपने ग्रे बालों (Gray Hair) को काला बनाने में मदद ले सकते हैं.


ऐसे बनाएं हेयर मास्क
कलौंजी का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच कलौंजी के बीज, 1 चम्मच आंला का पाउडर, 1 चम्मच शिकाकाई पाउडर, 1 चम्मच रीठा पाउडर और 2 चम्मच नारियल के तेल का उपयोग करना होगा.


अब आपको यह ध्यान रखना है कि इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको लोहे की कढ़ाई का उपयोग करना होगा. दरअसल लोहे की कढ़ाई में  इस हेयर मास्क को बनाने से रंग और गाढ़ा काला करने में मदद मिलती है. जिससे बाल भी काफी अच्छे होते हैं. 


अब आपको लोहे की कढ़ाई में आंवला, रीठा और शिकाकाई के पाउडर को पानी में डाल कर रात भर भिगो कर रखना है. अब अलग से बर्तन में कलौंजी को भून लें अब इसे ठंडा कर के मिक्सी में पीस कर इसका पाउडर बना लें. अब रात भी भिगोए हुए लोह के कढाई के मिश्रण में इस कलौंजी के पाउडर को डालें और मिक्स कर दें. लीजिए तैयार है आपका हेयर मास्क (Hair Mask). अब इसे आप बालों में एक घंटे के लिए लगाएं और धोलें. इसे आप सप्ताह में एक बार उपयोग कर सकते हैं. आपके बाल धीरे धीरे काले हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें- 


Beauty Tips: त्वचा को डिटॉक्स करने के लिए घर बैठे अपना सकते हैं ये उपाय, खिली खिली दिखेगी स्किन


Happy Eid Al Adha: सोहा, हिना और गौहर खान जैसे खुद को करिए ईद पर तैयार, आप दिखेंगी सबसे अलग