आजकल सभी को अपने चेहरे की बेहद्द फिक्र रहती है और सभी अपने चेहरे का सही तरह से ख्याल रखते है. आपको बता दें बढ़ते प्रदूषण, गंदगी, सूरज की किरणों की वजह से चेहरे की रंगत बिगड़ जाती है. ऐसे में लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते है, लेकिन उसका कोई खास असर नहीं हो पाता है. चेहरे की रंगत वापस लाने के लिए हमेशा ब्लीच करने की सलाह दी जाती और ब्लीच से सही में चेहरा निखर भी जाता है. हालांकि ब्लीच में कई तरह के कैमिकल्स मिलाए जाते हैं, जिनका असर त्वचा पर पड़ता है और त्वचा डैमेज होती चली जाती है. ऐसे में बहुत सारे लोग मार्केट वाली कैमिकल ब्लीच से बचना चाहते हैं और इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खों से ब्लीच जैसा असर पाना चाहते हैं. कुछ लोग नेचुरल ब्लीच का इस्तेमाल करना चाहते हैं. आज हम आपको घरेलू और नेचुरल ब्लीच करने का तरीका बता रहे हैं. इससे आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा और ब्लीच जैसा ग्लो भी मिलेगा. जानते हैं ब्लीच के घरेलू उपाय और किस तरह से घर पर ब्लीच किया जा सकता है.


1- नींबू और शहद- नींबू और शहद तो सभी के चेहरे के लिए अच्छा होता है. यह ऐसी चीजें है जिसमें कई सारे तत्त्व शामिल होते है, जो चेहरे के लिए जरूरी हैं. तो चलिए जानते हैं किस तरह से किया जा सकता है नींबू और शहद से ब्लीच.


नींबू और शहद से कैसे बनाएं ब्लीच 



  • एक कटोरी लें, उसमें 1 नींबू का रस और 1 चम्मच शहद डालें.

  • अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.

  • अब इसे चेहरे पर लगाएं.

  • लगभग 15-20 मिनट तक रहने दें ताकि वह अच्छे से सूख जाएं.

  • अब चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.


ऐसा करने से आपके चेहरे की रंगत निखर जायेगी. इसे सप्ताह में कम से कम 2-3 बार लगाएं और पाएं सुंदर त्वचा.


2- मसूर दाल- मसूर दाल में बहुत से पोषक तत्त्व शामिल होते हैं, जो त्वचा के लिए अच्छे साबित होते है. चलिए जानते हैं मसूर दाल से ब्लीच कैसे की जा सकती है.


मसूर दाल से कैसे बनाएं ब्लीच  



  • 1 कटोरी लें और उसमें 1 कप मसूर दाल भिगो दें.

  • अब इसे अच्छे तरह से पीस लें.

  • इस मिश्रण में 3 छोटा चम्मच दूध डालें और मिला लें.

  • अब इसे चेहरे पर लगा लें और सूखने तक चेहरे पर रहने दें.

  • अब सूखने पर चेहरे को अच्छी तरह से धो लें.


3- बेसन और दही- बेसन और दही दोनों ही चेहरे के लिए अच्छे माने जाते हैं. ऐसे में बेसन और दही से भी ब्लीच किया जा सकता है. जानिए किस तरह से किया जा सकता है बेसन और दही से ब्लीच.


बेसन और दही से कैसे बनाएं ब्लीच