Face Pack For Glowing Skin: दिवाली ऐसा त्योहार है जिसकी तैयारियां लोग महीनों पहले से कर देते हैं. दिवाली पर ज्यादातर लोग साफ-सफाई के काम में जुट जाते हैं. ऐसे में कई बार हम अपनी स्किन का ख्याल रखना भूल जाते हैं. अगर आप भी दिवाली की सफाई में जुटी हैं तो थोड़ा समय निकालकर अपने चेहरे को भी क्लीन कर लें. इससे दिवाली पर आपका घर और आप दोनों की चमक उठेंगे. आप चेहरे पर निखार पाने के लिए घर पर बना ऑर्गेनिक फेसपैक (Organic Face Pack) इस्तेमाल करें. इससे आपकी डैमेज स्किन एकदम ग्लो करने लगेगी. जानिए कैसे बनाते हैं ऑर्गेनिक फेसपैक.


चेहरे पर निखार पाने के लिए लगाएं ऑर्गेनिक फेसपैक


1- एलोवेरा-हल्दी फेस पैक- घर पर फेसपैक बनाने के लिए आपको चाहिए एलोवेरा और हल्दी. एलोवेरा और हल्दी सभी के घरों में आसानी से मिल जाती है. ये दोनों चीजें त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती हैं. एलोवेरा के इस्तेमाल से पिंपल और दाग-धब्बों की समस्या दूर हो जाती है. इसे हल्दी में मिलाकर लगाने से चेहरे पर होने वाला इंफेक्शन भी दूर हो जाता है. इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लें और उसमें ½ चम्मच हल्दी पाउडर मिक्स कर लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. थोड़ी देर बाद फेस को पानी से वॉश कर दें. 


2- ओट्स- शहद फेस पैक- घर में स्किन को क्लीन करने के लिए ओट्स बहुत असरदार नुस्खा है. आप ओट्स और शहद का इस्तेमाल कर ऑर्गेनिक फेसपैक बना सकते हैं. इसके लिए ओटमील को पीसकर पाउडर बना और इसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगा लें. इसे 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. 


3- बेसन-दही फेस पैक- दादी-नानी का बड़ा ही कारगर नुस्खा है दही और बेसन वाला फेसपैक. इससे आप चेहरे को साफ भी कर सकती हैं. आपको 2 बड़े चम्मच बेसन और 1 चम्मच फ्रेश दही लना है. इसे मिक्स करके चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट बाद जब फेस हल्का सूख जाए तो इसे स्क्रब की तरह हल्का रब करते हुए छुडाएं. इससे मुहांसे और दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. 
ये भी पढ़ें: Weight Loss Diet: दिवाली पर जी भरकर खाओ मिठाई फिर भी नहीं बढ़ेगा वजन, सिर्फ ये एक काम करना न भूलें