Skin Care : अधिकतर महिलाएं सुंदर दिखने के लिए कई तरीके अपनाती हैं. इन्हीं तरीकों में वैक्स भी शामिल हैं. वैक्स के जरिए शरीर के अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है, लेकिन इससे आपके शरीर को कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. खासतौर पर मार्केट में मौजूद वैक्स का इस्तेमाल करने से हमारी स्किन ड्राई, डल और बेजान हो जाती है. ऐसे में हमें होममेड चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. घर पर तैयार फेशियल वैक्स के इस्तेमाल से स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा कम रहता है. आज हम इस लेख में आपको घर पर आसान तरीकों से फेशियल वैक्स बनाने की विधि के बारे में बताएंगे.
घर पर फेशियल वैक्स बनाने की विधि
शुगर वैक्स
- चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए शुगर वैक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। शुगर वैक्स तैयार करने के लिए 1 कटोरी लें. इसमें चीनी और नींबू के रस की कुछ बूंदों को मिक्स कर लें.
- इसके बाद इसे हल्का सा गर्म करें. जब चीनी और नींबू की वैक्स जैसी कंसिस्टेंसी हो जाए, तो इसे सावधानी पूर्वक अपने चेहरे पर लगाएं.
- इसे करीब 10 मिनट तक चेहरे पर लगा हुए छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें.
- ध्यान रखें कि होममेड शुगर वैक्स का इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान होने का खतरा कम होता है. यह फेशियल हेयर और डेड स्किन को निकालने में आपकी मदद कर सकता है.
बनाना और ओटमील वैक्स
स्किन पर आप कई तरीकों से ओटमील का इस्तेमाल कर सकते हैं. ओटमील हमारी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मददगार हो सकता है. ओटमील और बनाना वैक्स तैयार करने के लिए केला और ओटमील को मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब इन दोनों मिश्रण में थोड़ा शहद मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। अब करीब 20 मिनट के लिए इसे छोड़ दें. अब हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज करें और ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें. इससे स्किन पर निखार आएगा.
यह भी पढ़ें: