शादी के बाद हर न्यूली कपल हनीमून (Honeymoon) का प्लान बनाता है. जिसे वह पूरी जिंदगी एक हसीन लम्हें के तौर पर बिताना और याद रखना चाहता है. इसके लिए वह कई तरह से तैयारियां भी करता है. शॉपिंग, टिकट बुकिंग, अच्छे से अच्छे होटल की बुकिंग और घूमने के लिए डेस्टिनेशन सर्च करना आदि सबकुछ. पर क्या आपको पता है कि आप ही दोनों की कुछ गलतियों की वजह से आपका हनीमून का मज़ा किरकिरा हो सकता है. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप खुद ही अपने हनीमून को खराब करने के जिम्मेदार हो सकते हैं. इसलिए इन प्वॉइंट्स को पढ़कर आप भी छुट्टी प्लानिंग करने के बाद इन गलतियों(Mistakes) को ना दोहराएं. तो आइए जानते हैं वह कौन कौन सी गलतियां है जिसे अक्सर न्यूल कपल(New Married Couple) अपनी हनीमून कें दौरान दोहराते हैं.


ऐसी जगह का ना करें चुनाव


हनीमून के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां भीड़भाड़ ना हो. अक्सर कपल ऐसी जगहों का चुनाव कर लेते हैं जहां सीजन के हिसाब से कई लोग वहीं अपनी छुट्टीयां बिताने पहुंच जाते हैं. साथ ही गर्मी के मौसम के अनुसार आप ठंडी जगह का चुनाव करें नहीं तो अपने अनुकूल ही जगह का सेलेक्शन करें वरना आप पूरे सफर में चीड़चीड़े रहेंगे और हनीमून को एन्जवॉय भी नहीं कर पाएंगे.


डेस्टिनेशन के बारे में पहले ही कर लें डिस्कशन


आपको पहाड़ी एरिया पसंद हो पर आपके पार्टनर को बीचेज वाली जगह पसंद हो, ऐसे में आप उनसे टिकट करने से पहले ही बात कर लें ताकि आगे चलकर दोनों के बीच कोई मनमुटाव ना हो जाए. और कहीं आप जबरदस्ती अपनी पसंद आपने पार्टनर पर ना थोप दें.


पहले की लाइफ को भूल जाएं


कभी भी हनीमून पर पास्ट के बारे में अपने पार्टनर से डिस्कस ना करें. कोशिश करें उनसे अपनी ड्रीम लाइफ या उनके बारे में बात करें. वरना आपको पछताना पड़ सकता है.


फोन से चीपके ना रहें


अक्सर हॉलीडे या हनीमून पर कपल तस्वीरें लेते हैं. वह तुरंत ही इसे पोस्ट करने या शेयर करने में लग जाते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए आप फोन से यहां चीपके रहने नहीं आए हैं. आप एक दूसरे को समझने और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आए हैं. इसलिए फोन नहीं बल्कि पार्टनर पर ध्यान दें.



ये भी पढ़ें: World Chocolate Day: चॉकलेट डे पर जानिये डार्क चॉकलेट खाने से क्या फायदा होता है