Get Rid of those Buzzing Houseflies: मानसून के मौसम में सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन जाता है घर में भिनभिनाती मक्खियां. किचन में, बाथरूम में और घर के आंगन में सभी जगह इनका भिनभिना लगा रहता है. यह तब और ज्यादा परेशान करने लगती हैं जब यह आपके टेबल पर परसे खानों तक पहुंच जाती हैं. जिससे आपको कई प्रकार की सेहत से जुड़ी समस्या भी हो सकती है. इससे निपटने के लिए आज हम आपको कुछ घेरलू उपाय बता रहे हैं. जिनकी मदद से ये मक्खियां आपके घर के हर हिस्सों से छूमंतर हो जाएंगे. आइए जानते हैं इन टिप्स को.
इस पानी का करें प्रयोग
मक्खियों को भगाने के लिए आप एक गिलास पानी में 2 चम्मच नमक डाल कर मिल लें. अब इस पानी को आप एक स्प्रे बोतल में भर लें और जहां जहां मक्खियां लगती हैं या दिखती हैं वहां पर छिड़क दें.
पुदीना और तुलसी भी है काम के
पुदीना और तुलसी को पीस कर इस पेस्ट को पानी में मिला लें और इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें. अब जहां भी आप मक्खियों को देखें इस पानी को स्प्रे कर दें इससे मक्खियों को भगाने में मदद मिलेगी.
दूध और काली मिर्च का करें प्रयोग
इस टिप्स को अपनाने के लिए एक गिलास दूध में एक चम्मच काली मिर्च और 3 चम्मच चीनी को मिला लें. अब इस पानी को वहां रख दें जहां मक्खिया नजर आती है. दरअसल मक्खियां इस पानी की तरफ अट्रैक्ट होती हैं और इस पानी में डूबकर मर जाती हैं.
ये भी पढ़ें:
Sawan Special Recipe: सावन स्पेशल रेसिपी दाल मखनी, एक बार बनाएंगे बार बार खाने का चाहेगा दिल
Monsoon Skin Care: होम रेमेडीस से पाएं मानसून में होने वाले रैशेस और स्किन इंफेक्शन से छुटकारा