Beauty Of Bhagyashree: आज भी कायम है 'मैंने प्यार किया' फेम भाग्यश्री का जलवा, खूबसूरती में इन तरीकों से देती हैं यंग ऐक्ट्रेस को मात
Bhagyashree: लहराती काली जुल्फें, त्वचा पर बेदाग निखार, आंखों में आकर्षक चमक और होठों पर सकारात्मक मुस्कान, भाग्यश्री की सुंदरता का इससे सटीक इंट्रो देना जरा मुश्किल है! जानें इनके ब्यूटी सीक्रेट्स...
Beauty Tips of Bhagyashree: भाग्यश्री अब कम ही फिल्मों में आती हैं लेकिन आज भी स्क्रीन पर इनकी फिटनेस और खूबसूरती यंग ऐक्ट्रेस पर भारी पड़ती है. साल 2021 में कंगना के साथ 'थलाइवी' फिल्म की बात हो या इसी साल आई फिल्म 'राधे श्याम' में पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन शेयर करना हो, किसी भी ऐक्ट्रेस के सामने भाग्यश्री फीकी नहीं पड़ीं. बल्कि कई सीन में इनकी खूबसूरती ने अधिक ध्यान खींचा.
ऐसे में यह जानने की इच्छा तो हर सेल्फ केयर लवर की होगी कि आखिर 53 साल की उम्र में भाग्यश्री 33 की कैसे दिखती हैं. एकदम फिट, बेदाग स्किन, शाइनी हेयर...कुल मिलाकर फ्लॉलेस ब्यूटी हैं भाग्यश्री (Flawless Beauty Secrets of Bhagyashree). इनके लुक्स और फिटनेस वीडियोज पर खुद इनके बेटे ऐक्टर अभिमन्यु दासानी ( Abhimanyu Dasani) कॉम्प्लिमेंट करने से नहीं चूकते. तो आइए आज आपको भाग्यश्री की खूबसूरती और इनके सहज व्यवहार के सीक्रेट्स बताते हैं...
रॉयल ब्लड हैं भाग्यश्री
- भले ही भाग्यश्री फिल्मों, टीवी और सोशल मीडिया पर एक फेमस नाम हैं. लेकिन फिर भी यंग जेनरेशन में इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि भाग्यश्री एक महाराष्ट्रियन राजघराने की राजकुमारी हैं. इनका रिश्ता सांगली रियासत से है और 13 साल की उम्र से ही भाग्यश्री अपने पिता के साथ रियासत के मसलों को सॉल्व करने में, लोगों की समस्याओं को सुलझाने में साथ बैठने लगी थीं.
- एक विडियो इंटरव्यू के दौरान भाग्यश्री ने बताया कि कोई भाई ना होने और परिवार की बड़ी बेटी होने के कारण इनके पिता रियासत से जुड़े हर काम में इन्हें अपने साथ इनवॉल्व रखना पसंद करते थे. खैर, लौट आते हैं भाग्यश्री की खूबसूरती पर तो इनका कहना है कि रॉयल फैमिली से होने के कारण दूसरों के साथ हमेशा ही अच्छी तरह व्यवहार करना, दूसरों की तकलीफ सुनना और जरूरत में लोगों का साथ देना, सहज बने रहना और सफलता को खुद के सिर पर ना चढ़ने देना इन्हें मिली परवरिश का हिस्सा है. अब इस बात से आप भी सहमत होंगे कि जो व्यक्ति बातचीत करने में अच्छा होता है और जिसका व्यवहार अच्छा होता है, उसका आकर्षण अपने आप ही कई गुना बढ़ जाता है.
ड्रेसिंग सेंस से बढ़ती है खूबसूरती
- इस बात में कोई दोराय नहीं कि जिस व्यक्ति का ड्रेसिंग सेंस अच्छा होता है, वह स्वयं ही आकर्षण का केंद्र बन जाता है. अपने पहनावे से जुड़ी बातें बताते हुए भाग्यश्री कहती हैं कि 'मैं अपनी दो छोटी बहनों और पैरेंट्स के साथ बचपन से ही मुंबई में रही हूं. लेकिन जब भी हम सांगली जाते तो हमारा पहनावा और तौर-तरीके पूरी तरह बदल जाते थे. मुझे याद नहीं कि 13 साल की उम्र के बाद मैंने कभी भी सांगली में साड़ी के सिवा कुछ और पहना हो.' आज की बात करें तो भाग्यश्री अक्सर इंडियन अटायर में ही नजर आती हैं, जो इनके फिगर पर बहुत सूट भी करता है.
ग्लोइंग स्किन का राज
बात करें भाग्यश्री के बेदाग निखार की तो इसका श्रेय किसी एक चीज को नहीं दे सकते. क्योंकि जो नूर इनके चेहरे पर नजर आता है और चमक इनकी आंखों में दिखती है साथ ही जो पॉजिटिविटी इनकी मुस्कान से झलकती है, वो किसी क्रीम या कॉस्मेटिक सर्जरी से नहीं आ सकती! और ये सभी चीजें मिलकर इनकी सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं.
खैर, अपनी स्किन की देखभाल के लिए भाग्यश्री कॉस्मेटिक्स पर ना के बराबर निर्भर रहती हैं. बल्कि घरेलू नुस्खों और किचन में रखी चीजों से अपनी स्किन की देखभाल करती हैं. जैसे...
- पिंक टिंट लिप्स के लिए भाग्यश्री रात को सोने से पहले होठों पर चुकंदर लगाती हैं.
- त्वचा को ग्लोइंग रखने के लिए ये कभी बेसन-दूध और हल्दी का फेस पैक तो कभी शहद, मलाई और मुलतानी मिट्टी लगाना पसंद करती हैं. यानी जैसा मौसम और त्वचा की जरूरत हो, उसके अनुसार होम रेमेडी चुन लेती हैं.
- शाइनी बालों के लिए भाग्यश्री प्याज, करी पत्ता और नारियल तेल को मिलाकर हेयर ऑइल तैयार करती हैं और इससे अपने बालों को मॉइश्चर देना पसंद करती हैं.
- दही, केला, शहद और प्याज से बने हेयर मास्क अपने बालों में लगाना भाग्यश्री को पसंद है. इनकी अलग-अलग रेसिपीज ये अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.
- इन सबके साथ एक जरूरी काम जो भाग्यश्री हर दिन करती हैं, वो है एक्सर्साइज और योग. इस बात को कम ही लोग जानते हैं कि एक्सर्साइज और योग से सिर्फ फिटनेस नहीं बढ़ती बल्कि स्किन टोन में भी निखार आता है, त्वचा का ग्लो भी बढ़ता है और स्किन अधिक हेल्दी भी बनती है.
- साथ में भाग्यश्री अपनी डायट को लेकर बहुत कॉन्शियस हैं और ये घर पर बना भोजन करना ही प्रिफर करती हैं. ऑइली, फास्टफूड, डिब्बाबंद चीजें खाने से ये अक्सर बचती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले अपनी त्वचा की के बारे में जरूर जानें और जो इंग्रीडिऐंट आपकी स्किन को सूट ना करता हो उसका उपयोग ना करें. अपनी ब्यूटीशियन की सलाह जरूर लें.