How To Spend A Beautiful Day With Partner: शादी के बाद कपल्‍स के बीच कुछ दिन तो बहुत प्यार और मोहब्बत रहती है, लेकिन कुछ दिनों बाद एक दूसरे के साथ कुछ न कुछ गलतफहमी पैदा हो जाती हैं, जिससे रिश्तों में दूरी आने लगती है. कई बार समय ज्यादा होने पर एक दूसरे की कंपनी बोर होने लगती है. ऐसे में आपको अपने दिन की बेहतर प्लानिंग करनी चाहिए. आपको महंगे तोहफे देने की जरूरत नहीं है सिर्फ कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपने पार्टनर को खुश रख सकते हैं. आप घर में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. एक दूसरे के साथ कुछ अच्‍छा वक्‍त गुजारें. इससे आपके रिश्‍ते में गर्माहट आ जाएगी. आप कुछ इस तरह अपने वीकएंड या फिर किसी भी दिन को खास बना सकते हैं. 


1- मिलकर कुकिंग करें- आपको साथ में मिलकर खाना बनाना चाहिए. बाहर से खाना मंगाने की बजाय एक दूसरे की पसंद का खाना बनाएं. इससे एक साथ बातें करते हुए काम भी हो जाएगा और एक दूसरी की पसंद की चीजें भी बन जाएंगी. इससे आप दोनों के रिश्ते में मिठास घुल जाएगी. 


2- डांस नाइट्स- आप बाहर डिस्क या पब नहीं जा रहे तो कोई बात नहीं है. आप घर में ही नाइट डांस प्लान कर सकते हैं. अपने पार्टनर के साथ कुछ डांस का प्लान करें. अगर आपके पार्टनर को डांस नहीं आता तो उसे कुछ स्टेप्स सिखाने की कोशिश करें. इससे लाइफ में फन और मस्ती बढ़ेगी.


3- गेम्स खेलें- छुट्टी वाले दिन आपको अपने पार्टनर के साथ कोई इंडोर या आउटडोर गेम का प्लान करना चाहिए. आप बाहर खेलने नहीं जा रहे हैं तो घर में चेस, लूडो या फिर कैरम खेल सकते हैं. इससे आपको खुशी मिलेगी और बेहतरीन टाइम स्पेंड करने के मिलेगा. 


4- चाय के साथ गपशप- अगर आप पूरे वीक बिजी रहते हैं और पार्टनर के साथ समय बिताने का वक्त नहीं मिल पाता है, तो घर में चाय की चुस्की के साथ थोड़ी गपशप करें. हां इस दौरान ध्‍यान रखें कि अपनी बात ही नहीं कहते रहें अपने पार्टनर की भी सुनें. एक दूसरे साथ थोड़ी हल्की बातें करें और हंसी-मजाक के साथ टाइम स्पेंड करें.


ये भी पढ़ें: Relationship Tips: हो जायें सचेत, इन बातों से पड़ती है भाई-बहन के रिश्तों में दरार