महिलाएं जिम्मेदारियों को निभाने का काम बखूबी करती हैं. परिवार की देखभाल के अलावा उन्हें बाहर भी काम करना पड़ता है. खराब आर्थिक स्थिति में घर से बाहर निकलकर काम करना तो मजबूरी बन जाती है. हालांकि अगर आप घर बैठे आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं तो ऑनलाइन मेकअप अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.


ऑनलाइन मेकअप से बनें आत्मनिर्भर


आम तौर पर महिलाएं मेकअप का सामान खरीदने में ज्यादा वक्त खर्च करती हैं. लेकिन ऑनलाइन खरीदारी में उत्पाद के रिव्यू, कमेंट्स, दाम, ऑफर और ग्रेडिंग एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाते हैं. जिससे महिलाओं को अपनी पसंद का उत्पाद चुनना आसान हो जाता है. मेकअप के सामान खरीदने में समय की भी बचत होती है. महिलाओं तक एक क्लिक के जरिए मनपसंद सामान घर पहुंच जाता है. अगर आप भी इस तरह का कारोबार करना चाहती हैं तो आपके लिए चंद टिप्स मुफीद साबित हो सकते हैं.


1. फेसबुक पर अपना पेज बनाएं और उस पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए वीडियो बनाकर अपने उत्पाद को दिखाएं.


2. लोगों को ऑनलाइन ऑर्डर के प्रेरित करें. अपने उत्पाद की जानकारी लिख दें. फिर देखिए कितने ऑर्डर आपको मिल रहे हैं?


3. मेकअप उत्पाद चाहे लिपस्टिक ही क्यों न हो उसको इस्तेमाल कर दिखाएं. उसके सारे शेड्स दिखाती जाएं. फिर बायो में जाकर विस्तार से बताएं.


4. एक पर एक फ्री का ऑफर भी लगाने से आपके उत्पाद की बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि शुरू में हो सकता है आपको नुकसान का सामना करना पड़े लेकिन जब आपकी बिक्री बढ़ जाएगी तो नुकसान की भरपाई हो सकती है.


5. फेसबुक ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर अपना भाग्य आजमाएं. इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर मार्केटिंग करें और डिलीवरी शुल्क को फ्री बताएं. जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके उत्पाद की तरफ आकर्षित हो सकें.


Health Tips: बच्चे होते हैं जुकाम-खांसी से पीड़ित तो इस विधि के जरिए करें घरेलू इलाज


हल्दी से इस विधि के जरिए बनाएं पेस्ट, चेहरे, त्वचा और होंठों को आकर्षक बनाने के आएगा काम